लातेहार: कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण जारी लॉकडाउन के चलते इस बार की रामनवमी पूरी तरीके से फीकी रही. जहां लोगों ने मंदिरों की जगह अपने अपने घरों में रहकर रामनवमी की पूजा की. वहीं, जिले के बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय के प्राचीन पहाड़ी मंदिर में बीते 70 सालों से लगने वाला रामनवमी मेला इस पर प्रशासन की अपील के बाद मंदिर समिति ने नहीं लगाया. जिसके कारण पूरा मंदिर परिसर सुनसान और वीरान देखा गया.
ये भी देखें- जामताड़ाः कोरोना ने रामनवमी का त्योहार फीका किया, मंदिरों में पसरा सन्नाटा
मंदिर समिति के पूजा अर्चना करने के बाद पूरे मंदिर परिसर को बंद कर दिया गया था. वही मंदिर परिसर की विधि व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर अंचलाधिकारी नित, निखिल सुरीन और सब इंस्पेक्टर अजय कुमार दास दल-बल के साथ मुस्तेद दिखे.