लातेहार: अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर लातेहार जिला मुख्यालय में मजदूरों ने विशाल रैली निकाली. इस दौरान मजदूरों ने केंद्र में मौजूदा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी.
मजदूरों का कहना है कि भाजपा सरकार के आने के बाद मजदूरों के लिए बनाए गए कानून का पालन नहीं किया जा रहा है. रैली का नेतृत्व कर रहे मजदूर नेता प्रदीप गंझू ने कहा कि मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद मजदूरों के हक पर कुठाराघात हुआ है.
रैली के जरिए मजदूरों के हक को मांगा जा रहा है. अगर सरकार मजदूरों का हक देने पर गंभीरता नहीं दिखाती है, तो आंदोलन किया जाएगा.