लातेहार: कोरोना महामारी से लड़ाई लड़ने में योद्धा के रूप में रेलकर्मी लगातार अपनी सेवा देने का काम कर रहे है. लेकिन इस दौरान रेलवे ट्रैक मैन की तरफ से सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है.
धनबाद रेल मंडल के सीआईसी अंतर्गत बरवाडीह में काम कर रहे रेलवे ट्रैक मैन अपनी ड्यूटी के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन करते नहीं दिख रहे हैं. यहां सोशल डिस्टेंस के नियमों का उल्लंघन करते हुए ट्रैकमैन अपना काम कर रहे हैं. जिससे रेल कर्मियों के बीच संक्रमण फैलने की आशंका लगातार बनी रहती है.
ये भी पढ़ें- झारखंड: कोरोना मरीजों की संख्या हुई 105, तीन की मौत, देश भर में अबतक 1007 की गई जान
बता दें कि सरकार के जरिए लगातार सोशल डिस्टेंस बनाकर काम करने की अपील की जा रही है, लेकिन रेलवे ट्रैक मैन की तरफ से अनदेखी की जा रही है. वहीं, ट्रैक में काम कर रहे कर्मियों की माने तो वरीय अधिकारी के निर्देश पर काम करना पढ़ रहा है और ऐसी स्थिति में काम करने के दौरान कोरोना के संक्रमण का भय भी लगा रहता है.