लातेहारः अपनी विभिन्न मांगों को लेकर टाना भगत समुदाय आंदोलन कर रहे हैं. टाना भगतों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिले के टोरी रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक को पिछले 15 घंटों से जाम कर रखा है. इस कारण इस ट्रैक पर मालगाड़ी के अलावे अन्य रेलगाड़ियों का परिचालन भी पूरी तरह ठप है.
दरअसल राज्य के 5 जिलों में रहने वाले टाना भगत समुदाय के लोग भूमि बंदोबस्ती और लगान को लेकर पिछले कई वर्षों से लगातार आंदोलन करते आ रहे हैं. जब उनकी बातों पर सरकार ने गंभीरता पूर्वक विचार नहीं किया तो इस समुदाय के लोगों ने 2 सितंबर को रेलवे ट्रैक जाम करने का निर्णय लिया. हालांकि पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए 2 सितंबर की दोपहर में आंदोलन करने आए टाना भगत समुदाय के लोगों को हिरासत में ले लिया था. परंतु शाम को अचानक टाना भगत थाना से निकले और रेलवे ट्रैक पर बैठ गए. हालाकि प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वे लोग अपनी मांगों पर अड़े हैं. टाना भगत समुदाय के लोगों ने स्पष्ट कहा कि जब तक उनकी मांगों को मानी नहीं जाती है, तब तक वे लोग रेलवे ट्रैक पर बैठे रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः रेलवे बोर्ड के इतिहास में पहली बार सीईओ की नियुक्ति, वीके यादव संभालेंगे पदभार
ट्रैक को बना दिया पूजा स्थल
टाना भगतों ने रेलवे ट्रैक को ही पूजा स्थल बनाते हुए वहां पूजा-अर्चना आरंभ कर दी. उनका कहना है कि उनकी दिनचर्या ईश्वर की आराधना के साथ आरंभ होती है. ऐसे में जब वे लोग रेलवे ट्रैक पर ही अपना बसेरा बना लिए हैं तो इसी स्थल पर पूजा अर्चना भी करेंगे.
रेलवे को हो रहा है भारी नुकसान
सीआईसी सेक्शन के टोरी रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक जाम होने से रेलवे को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. ज्ञात हो कि इस पथ पर बड़े पैमाने पर कोयले की ढुलाई प्रतिदिन होती है. ऐसे में लगातार 15 घंटे से ट्रैक जाम होने के कारण कोयले की ढुलाई पूरी तरह प्रभावित है.
मेदिनीनगर में रुकी है राजधानी एक्सप्रेस
रेलवे ट्रैक जाम होने के कारण दिल्ली से रांची जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस मेदिनीनगर रेलवे स्टेशन पर रुकी हुई है. टाना भगतों को समझाने का प्रयास जिला प्रशासन लगातार कर रहा है. लेकिन वो अपनी मांगों पर अड़े हैं.