लातेहार: रविवार को बरवाडीह थाने से महज कुछ दूरी पर भाजपा नेता जयवर्द्धन सिंह की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. अब तक अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं जिससे लोगों का पुलिस प्रशासन के प्रति लगातार आक्रोश बढ़ रहा है. लोग आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.
घटना को लेकर बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय में सामाजिक कार्यकर्ता कन्हाई सिंह के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कराया गया. साथ ही वाहनों का परिचालन भी पूरी तरीके से ठप करके बाबा साहब आंबेडकर चौक पर सड़क जाम करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें-11 जुलाई : धमाकों से दहला मुंबई, जानें अन्य अहम घटनाओं को
प्रदर्शनकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस की नाक के नीचे अपराधी इतनी बड़ी घटना को अंजाम देकर चले जाते हैं और अब तक पुलिस के हाथ खाली होना पूरी व्यवस्था की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है. प्रदर्शनकर्ताओं ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि 48 घंटों में अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है और मामले की सीबीआई जांच की अनुशंसा नहीं की जाती है तो फिर बाध्य होकर लोग नेशनल हाईवे को भी जाम कर देंगे.
वहीं, विरोध प्रदर्शन और सड़क जाम की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी नीत निखिल सुरीन और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमरनाथ ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकर्ताओं को समझाया और आश्वासन दिया की पूरी पुलिस टीम लगातार काम कर रही है और जल्द ही अपराधी पुलिस की पकड़ में होंगे. अनुमंडलीय पदाधिकारी ने लोगों से इस घटना की जांच में सहयोग करने की भी अपील की है.