लातेहार: जिले के बरवाडीह प्रखंड के आदिम जनजाति समाज बहुल पंचायत चुगरु-गणेशपुर के सैकड़ों ग्रामिणों ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर राशन, पेंशन और आवास के मुद्दें को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी के कार्यालय का घेराव किया.
विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्होंने जमकर हंगामा भी किया. जनजातीय परिवार के लोगों ने बताया कि नई सरकार के द्वारा राशन घर तक पहुंचाने का वादा किया गया था. लेकिन घर तक राशन न देकर लगभग 35 किलोमीटर दूर, दूसरे प्रखंड में जा कर राशन बांटे जाते हैं.
इसके अलावा आदिम जनजाति परिवार के लोग लगातार पेंशन और आवास के लिए प्रखंड व अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी फरियाद कोई सुनने वाला नहीं हैं. जिससे परेशान होकर आज सैकड़ों जनजाति परिवार के लोगों ने व्यवस्था के खिलाफ सड़क पर हैं.
ये भी पढ़ें: धोनी के संन्यास की खबरों से फैंस मायूस, कहा- माही के बिना क्रिकेट की कल्पना नहीं
विकास समिति के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचला अधिकारी कार्यालय को सौंपा. इसमें उन्होंने हुए 15 दिनों का अल्टीमेटम भी दिया. विकास समिति ने मांगें पूरी नहीं होने पर पूरे प्रखंड कार्यालय में तालाबंदी की चेतावनी भी दी है.