ETV Bharat / state

लातेहार में शाम 6 बजे तक ही निकलेंगे रामनवमी और सरहुल के जुलूस, अलर्ट मोड में जिला प्रशासन - लातेहार की खबर

लातेहार में शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें तय किया गया सभी पर्व को शांतिपूर्वक और सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा. त्यौहार के दौरान अगर कोई माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

preparation of ramnavmi
preparation of ramnavmi
author img

By

Published : Apr 3, 2022, 8:10 AM IST

Updated : Apr 3, 2022, 8:18 AM IST

लातेहारः आने वाली रामनवमी और सरहुल पूरी तरह शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न हो, इसके लिए लातेहार जिला प्रशासन ने जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक की. जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकार के द्वारा त्योहारों को लेकर जो भी गाइडलाइन बनाए गए हैं, उसका पालन किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः स्कूल में छात्रों की पिटाई मामलाः भाजपा की राज्य स्तरीय जांच टीम पहुंची बालूमाथ

दरअसल सरकार ने सरहुल और रामनवमी को लेकर जो गाइडलाइन बनाए हैं. उसके अनुसार रामनवमी और सरहुल का जुलूस शाम 6:00 बजे तक ही निकाला जा सकता है. किसी एक अखाड़े के जुलूस में 100 लोग से अधिक लोगों की उपस्थिति प्रतिबंधित है. वहीं जहां पर विभिन्न अखाड़ा का मिलन होता है वहां अधिकतर 1000 लोग ही जमा हो सकते हैं. गाइड लाइन के अनुसार किसी भी जुलूस में डीजे और भड़काऊ गानों पर प्रतिबंध लगाया गया है. सरकार के द्वारा जारी किया गया गाइडलाइन को आमजन तक पहुंचाने के लिए उपायुक्त अबु इमरान के अध्यक्षता में शनिवार को शांति समिति की बैठक की गई.

देखें पूरी खबर
सभी की जिम्मेवारी है सौहार्दपूर्ण माहौल बनानाः उपायुक्त अबु इमरान ने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग की जिम्मेवारी है कि किसी भी त्यौहार को शांति और सौहार्दपूर्ण रूप से मनाएं. उन्होंने कहा कि त्यौहार हमेशा ही खुशियां लेकर आती है. इन त्योहारों के कारण ही हमारे जीवन में उमंग और उत्साह का माहौल बनता है. ऐसे में आपसी मनमुटाव के कारण इन त्यौहारों का माहौल खराब ना होने दें. उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन आम लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है. सौहार्द्र और शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार संपन्न कराने के लिए प्रशासन चौकस है.गाइडलाइन का होगा पालनः एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि सरकार के द्वारा जो भी गाइडलाइन बनाए गए हैं. उसे पूरी तरह पालन कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की नजर बनी रहेगी. जो भी लोग आपसी सौहार्द्र बिगाड़ने का प्रयास करेंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. शांति समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जाएगी. इस दौरान जो भी लोग सोशल मीडिया के माध्यम से समाज में विद्वेष की भावना फैलाने का प्रयास करेंगे उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सोशल मीडिया के सभी एडमिन को भी सचेत रहने का निर्देश दिया है.

लातेहारः आने वाली रामनवमी और सरहुल पूरी तरह शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न हो, इसके लिए लातेहार जिला प्रशासन ने जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक की. जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकार के द्वारा त्योहारों को लेकर जो भी गाइडलाइन बनाए गए हैं, उसका पालन किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः स्कूल में छात्रों की पिटाई मामलाः भाजपा की राज्य स्तरीय जांच टीम पहुंची बालूमाथ

दरअसल सरकार ने सरहुल और रामनवमी को लेकर जो गाइडलाइन बनाए हैं. उसके अनुसार रामनवमी और सरहुल का जुलूस शाम 6:00 बजे तक ही निकाला जा सकता है. किसी एक अखाड़े के जुलूस में 100 लोग से अधिक लोगों की उपस्थिति प्रतिबंधित है. वहीं जहां पर विभिन्न अखाड़ा का मिलन होता है वहां अधिकतर 1000 लोग ही जमा हो सकते हैं. गाइड लाइन के अनुसार किसी भी जुलूस में डीजे और भड़काऊ गानों पर प्रतिबंध लगाया गया है. सरकार के द्वारा जारी किया गया गाइडलाइन को आमजन तक पहुंचाने के लिए उपायुक्त अबु इमरान के अध्यक्षता में शनिवार को शांति समिति की बैठक की गई.

देखें पूरी खबर
सभी की जिम्मेवारी है सौहार्दपूर्ण माहौल बनानाः उपायुक्त अबु इमरान ने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग की जिम्मेवारी है कि किसी भी त्यौहार को शांति और सौहार्दपूर्ण रूप से मनाएं. उन्होंने कहा कि त्यौहार हमेशा ही खुशियां लेकर आती है. इन त्योहारों के कारण ही हमारे जीवन में उमंग और उत्साह का माहौल बनता है. ऐसे में आपसी मनमुटाव के कारण इन त्यौहारों का माहौल खराब ना होने दें. उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन आम लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है. सौहार्द्र और शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार संपन्न कराने के लिए प्रशासन चौकस है.गाइडलाइन का होगा पालनः एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि सरकार के द्वारा जो भी गाइडलाइन बनाए गए हैं. उसे पूरी तरह पालन कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की नजर बनी रहेगी. जो भी लोग आपसी सौहार्द्र बिगाड़ने का प्रयास करेंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. शांति समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जाएगी. इस दौरान जो भी लोग सोशल मीडिया के माध्यम से समाज में विद्वेष की भावना फैलाने का प्रयास करेंगे उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सोशल मीडिया के सभी एडमिन को भी सचेत रहने का निर्देश दिया है.
Last Updated : Apr 3, 2022, 8:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.