ETV Bharat / state

Encounter in Latehar: 20 घंटे बाद नक्सलियों के शव को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए - encounter in Latehar

लातेहार में पुलिस नक्सलियों के बीच मठभेड़ (Encounter between Police Naxalites in Latehar) के 20 घंटे बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मंगलवार को रांची से फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और पूरी वैज्ञानिक तरीके से मृत नक्सलियों के शव का पंचनामा किया.

Post mortem of Naxalites killed in encounter in Latehar
Post mortem of Naxalites killed in encounter in Latehar
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 4:03 PM IST

लातेहार: सदर थाना क्षेत्र के बेंदी जंगल में पुलिस के साथ मुठभेड़ (Encounter between Police Naxalites in Latehar) में मारे गए तीनों नक्सलियों के शव को 20 घंटे बाद सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. रांची से आई विशेष फॉरेंसिक टीम की उपस्थिति में नक्सलियों का पंचनामा किया गया.

ये भी पढ़ें- लातेहार पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर


दरअसल, सोमवार की शाम पुलिस और नक्सली संगठन झारखंड मुक्ति परिषद के नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में तीन नक्सली घटनास्थल पर ही मारे गए थे. जबकि कुछ अन्य नक्सली जंगल का लाभ उठाकर भाग गए थे. घटना के बाद पुलिस के द्वारा पूरे इलाके में सघन छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने मारे गए तीनों नक्सलियों के शव के साथ-साथ दो इंसास राइफल और एक एसएलआर राइफल बरामद किया था.

अंधेरा होने के कारण मंगलवार को हुआ पंचनामा: मुठभेड़ के बाद सोमवार को देर शाम होने के कारण अंधेरा छा गया था. ऐसे में मंगलवार को फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और पूरी वैज्ञानिक तरीके से मृत नक्सलियों के शव का पंचनामा किया. इस दौरान पुलिस के वरीय अधिकारियों के साथ-साथ मजिस्ट्रेट के रूप में लातेहार एसडीएम शेखर कुमार भी उपस्थित थे. पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई.

2 नक्सलियों की हुई पहचान: मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान हो गई है. इनमें एक की पहचान हेरहंज थाना क्षेत्र के बंदोआ गांव निवासी एरिया कमांडर शिवनाथ लोहरा के रूप में हुई है. जबकि दूसरे की पहचान मनिका थाना क्षेत्र के जूंगुर गांव निवासी मनोज राम के रूप में की गई है. एक अन्य की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं.


सदर अस्पताल में मेडिकल टीम के द्वारा किया गया पोस्टमार्टम: मारे गए तीनों उग्रवादियों के शव का पोस्टमार्टम लातेहार सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में मेडिकल टीम के द्वारा किया गया (Post mortem of Naxalites killed in encounter). घटना के बाद पूरे इलाके के लोगों में दहशत है.

लातेहार: सदर थाना क्षेत्र के बेंदी जंगल में पुलिस के साथ मुठभेड़ (Encounter between Police Naxalites in Latehar) में मारे गए तीनों नक्सलियों के शव को 20 घंटे बाद सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. रांची से आई विशेष फॉरेंसिक टीम की उपस्थिति में नक्सलियों का पंचनामा किया गया.

ये भी पढ़ें- लातेहार पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर


दरअसल, सोमवार की शाम पुलिस और नक्सली संगठन झारखंड मुक्ति परिषद के नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में तीन नक्सली घटनास्थल पर ही मारे गए थे. जबकि कुछ अन्य नक्सली जंगल का लाभ उठाकर भाग गए थे. घटना के बाद पुलिस के द्वारा पूरे इलाके में सघन छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने मारे गए तीनों नक्सलियों के शव के साथ-साथ दो इंसास राइफल और एक एसएलआर राइफल बरामद किया था.

अंधेरा होने के कारण मंगलवार को हुआ पंचनामा: मुठभेड़ के बाद सोमवार को देर शाम होने के कारण अंधेरा छा गया था. ऐसे में मंगलवार को फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और पूरी वैज्ञानिक तरीके से मृत नक्सलियों के शव का पंचनामा किया. इस दौरान पुलिस के वरीय अधिकारियों के साथ-साथ मजिस्ट्रेट के रूप में लातेहार एसडीएम शेखर कुमार भी उपस्थित थे. पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई.

2 नक्सलियों की हुई पहचान: मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान हो गई है. इनमें एक की पहचान हेरहंज थाना क्षेत्र के बंदोआ गांव निवासी एरिया कमांडर शिवनाथ लोहरा के रूप में हुई है. जबकि दूसरे की पहचान मनिका थाना क्षेत्र के जूंगुर गांव निवासी मनोज राम के रूप में की गई है. एक अन्य की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं.


सदर अस्पताल में मेडिकल टीम के द्वारा किया गया पोस्टमार्टम: मारे गए तीनों उग्रवादियों के शव का पोस्टमार्टम लातेहार सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में मेडिकल टीम के द्वारा किया गया (Post mortem of Naxalites killed in encounter). घटना के बाद पूरे इलाके के लोगों में दहशत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.