ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटना पर लगाम लगाने को लेकर रेस हुई लातेहार पुलिस, चलाया जा रहा है सघन जांच अभियान - लातेहार एसपी अंजनी अंजन

Campaign to prevent road accidents in Latehar. लातेहार पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से जांच अभियान चलाया है. इसका शुरुआती असर भी दिखने लगा है. लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करते दिख रहे हैं.

Police launched campaign to prevent road accidents in Latehar
Police launched campaign to prevent road accidents in Latehar
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 14, 2023, 11:57 AM IST

अभियान की जानकारी देते एसपी अंजनी अंजन

लातेहारः जिले में हो रही लगातार सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस रेस हो गई है. लातेहार एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर पुलिस के द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों को लेकर जहां सघन जांच अभियान आरंभ कर दिया गया है. वहीं बिना हेलमेट वाले बाइक चालकों को पेट्रोल देने वाले पेट्रोल पंप संचालकों पर भी पुलिस ने कड़ी नजर रखी है. सबसे अच्छी बात तो यह है कि पुलिस के इस अभियान का सकारात्मक असर पहले दो दिनों में ही दिखाई दिया. पिछले दो दिनों से जिले में सड़क दुर्घटना के एक भी मामले सामने नहीं आए.

दरअसल लातेहार जिले में इन दिनों सड़क दुर्घटना के मामलों में अचानक काफी वृद्धि हो गई थी. आंकड़ों पर विश्वास करें तो पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष दुर्घटनाओं की संख्या में 200% की वृद्धि हुई थी. अकेले नवंबर माह में जिले में 45 अलग-अलग दुर्घटना हुई, जिसमें 18 से अधिक लोग की मौत हो गई थी. इधर लगातार बढ़ रहे सड़क दुर्घटना पर लगाम लगाने को लेकर एसपी अंजनी अंजन ने अब कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. सड़क सुरक्षा के नियमों को लेकर पुलिस के द्वारा फूल माला और गुलदस्ता देकर लोगों को जागरूक किया जाता था. परंतु अब पुलिस के द्वारा वाहन चालकों पर भारी भरकम जुर्माना लगाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है. पिछले दो दिनों के अंतराल में जिले भर में लगभग 500 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई है.

पेट्रोल पंप संचालकों पर है कड़ी नजरः पुलिस के द्वारा पेट्रोल पंप संचालकों पर भी कड़ी नजर रखी गई है. जिले में संचालित सभी पेट्रोल पंप के संचालकों को स्पष्ट आदेश दिया गया है कि बिना हेलमेट वाले बाइक चालकों को किसी भी सूरत में पेट्रोल ना दें. यदि इस नियम का उल्लंघन किया जाएगा तो पेट्रोल पंप संचालक पर भी नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसकी लिखित सूचना भी सभी पेट्रोल पंप को दे दी गई है.

अपनी सुरक्षा के लिए करें नियमों का पालनः इस संबंध में जानकारी देते हुए लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं से बचाव को लेकर पुलिस के द्वारा यह अभियान आरंभ किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा यह कार्रवाई लोगों की सुरक्षा के लिए ही की जा रही है. वर्तमान में इस कार्यक्रम को एक सप्ताह के लिए चलाया जा रहा है. इसके बाद इसे लगातार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सबसे अधिक दुर्घटना दो पहिया वाहन चालकों की होती है. इसीलिए सभी दो पहिया वाहन चालकों से अपील की गई है कि बिना हेलमेट पहने वाहन न चलाएं. पुलिस के द्वारा सघन जांच अभियान जारी है. इसके लिए कई जगह बैरिकेडिंग भी बनाई गई है. एसपी ने बताया कि सभी पेट्रोल पंप के संचालकों को भी निर्देश दिया गया है कि बिना हेलमेट वाले दोपहिया वाहन चालक को पेट्रोल ना दें.

पुलिसिया अभियान का दिखने लगा है असरः इधर लातेहार पुलिस के द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे अभियान का असर भी दिखने लगा है. आरंभ के दो दिनों के अंतराल में ही सड़क पर दो पहिया वाहन चला रहे अधिकांश चालक अब हेलमेट पहने दिख रहे हैं. जबकि दो दिन पहले तक जिले में मुश्किल से 5% लोग ही हेलमेट पहनकर वाहन चलाते थे. परंतु पुलिस के द्वारा कड़ा रुख अख्तियार किए जाने के बाद दो दिनों के अंतराल में ही हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वालों की संख्या 80% से अधिक हो गई. यहां एक और अच्छी बात यह है कि जिले में जहां रोज कहीं ना कहीं से सड़क दुर्घटना के मामले आते रहते थे. वहीं पिछले दो दिनों से बाइक दुर्घटना की संख्या में भी भारी कमी आई है.

ये भी पढ़ेंः

लातेहार में सड़क दुर्घटनाः मोटरसाइकिल सवार को ट्रेलर ने मारी टक्कर, तीन की मौत

लातेहार में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार की मौत, हादसे में एक व्यक्ति घायल

घायल जवान को इलाज के लिए ले जा रहे पुलिस वाहन की चपेट में आए मोटरसाइकिल सवार, एक की मौत, दो घायल

अभियान की जानकारी देते एसपी अंजनी अंजन

लातेहारः जिले में हो रही लगातार सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस रेस हो गई है. लातेहार एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर पुलिस के द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों को लेकर जहां सघन जांच अभियान आरंभ कर दिया गया है. वहीं बिना हेलमेट वाले बाइक चालकों को पेट्रोल देने वाले पेट्रोल पंप संचालकों पर भी पुलिस ने कड़ी नजर रखी है. सबसे अच्छी बात तो यह है कि पुलिस के इस अभियान का सकारात्मक असर पहले दो दिनों में ही दिखाई दिया. पिछले दो दिनों से जिले में सड़क दुर्घटना के एक भी मामले सामने नहीं आए.

दरअसल लातेहार जिले में इन दिनों सड़क दुर्घटना के मामलों में अचानक काफी वृद्धि हो गई थी. आंकड़ों पर विश्वास करें तो पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष दुर्घटनाओं की संख्या में 200% की वृद्धि हुई थी. अकेले नवंबर माह में जिले में 45 अलग-अलग दुर्घटना हुई, जिसमें 18 से अधिक लोग की मौत हो गई थी. इधर लगातार बढ़ रहे सड़क दुर्घटना पर लगाम लगाने को लेकर एसपी अंजनी अंजन ने अब कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. सड़क सुरक्षा के नियमों को लेकर पुलिस के द्वारा फूल माला और गुलदस्ता देकर लोगों को जागरूक किया जाता था. परंतु अब पुलिस के द्वारा वाहन चालकों पर भारी भरकम जुर्माना लगाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है. पिछले दो दिनों के अंतराल में जिले भर में लगभग 500 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई है.

पेट्रोल पंप संचालकों पर है कड़ी नजरः पुलिस के द्वारा पेट्रोल पंप संचालकों पर भी कड़ी नजर रखी गई है. जिले में संचालित सभी पेट्रोल पंप के संचालकों को स्पष्ट आदेश दिया गया है कि बिना हेलमेट वाले बाइक चालकों को किसी भी सूरत में पेट्रोल ना दें. यदि इस नियम का उल्लंघन किया जाएगा तो पेट्रोल पंप संचालक पर भी नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसकी लिखित सूचना भी सभी पेट्रोल पंप को दे दी गई है.

अपनी सुरक्षा के लिए करें नियमों का पालनः इस संबंध में जानकारी देते हुए लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं से बचाव को लेकर पुलिस के द्वारा यह अभियान आरंभ किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा यह कार्रवाई लोगों की सुरक्षा के लिए ही की जा रही है. वर्तमान में इस कार्यक्रम को एक सप्ताह के लिए चलाया जा रहा है. इसके बाद इसे लगातार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सबसे अधिक दुर्घटना दो पहिया वाहन चालकों की होती है. इसीलिए सभी दो पहिया वाहन चालकों से अपील की गई है कि बिना हेलमेट पहने वाहन न चलाएं. पुलिस के द्वारा सघन जांच अभियान जारी है. इसके लिए कई जगह बैरिकेडिंग भी बनाई गई है. एसपी ने बताया कि सभी पेट्रोल पंप के संचालकों को भी निर्देश दिया गया है कि बिना हेलमेट वाले दोपहिया वाहन चालक को पेट्रोल ना दें.

पुलिसिया अभियान का दिखने लगा है असरः इधर लातेहार पुलिस के द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे अभियान का असर भी दिखने लगा है. आरंभ के दो दिनों के अंतराल में ही सड़क पर दो पहिया वाहन चला रहे अधिकांश चालक अब हेलमेट पहने दिख रहे हैं. जबकि दो दिन पहले तक जिले में मुश्किल से 5% लोग ही हेलमेट पहनकर वाहन चलाते थे. परंतु पुलिस के द्वारा कड़ा रुख अख्तियार किए जाने के बाद दो दिनों के अंतराल में ही हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वालों की संख्या 80% से अधिक हो गई. यहां एक और अच्छी बात यह है कि जिले में जहां रोज कहीं ना कहीं से सड़क दुर्घटना के मामले आते रहते थे. वहीं पिछले दो दिनों से बाइक दुर्घटना की संख्या में भी भारी कमी आई है.

ये भी पढ़ेंः

लातेहार में सड़क दुर्घटनाः मोटरसाइकिल सवार को ट्रेलर ने मारी टक्कर, तीन की मौत

लातेहार में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार की मौत, हादसे में एक व्यक्ति घायल

घायल जवान को इलाज के लिए ले जा रहे पुलिस वाहन की चपेट में आए मोटरसाइकिल सवार, एक की मौत, दो घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.