लातेहार: बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव फूड पॉइजनिंग के शिकार हुई बच्चियों के परिजनों को मुआवजे की मांग को लेकर गुरुवार को लातेहार उपायुक्त कार्यालय के सामने धरना देने जा रहे थे. इस दौरान प्रतुल शाहदेव और उनके समर्थकों को लातेहार पुलिस ने चंदवा हिरासत में ले लिया. इसके बाद उन्हें आईबी चंदवा में रखा गया.
ये भी पढ़ें: लातेहार में जहरीला स्नैक्स खाने से 4 बच्चे बीमार, एक की मौत
दरअसल चंदवा के अनिल गंझू की दो बेटियों की मौत फूड पॉइजनिंग के कारण लगभग 15 दिन पहले हो गई थी. एक ही परिवार की दो बच्चियों की मौत के बावजूद सरकारी स्तर पर बच्चों के परिजनों को मुआवजा के रूप में कुछ भी नहीं दिया गया. सरकार के इसी उदासीन रवैया के खिलाफ गुरुवार को प्रतुल शाहदेव अपने समर्थकों के साथ डीसी लातेहार के कार्यालय के सामने धरने पर बैठने वाले थे.
प्रतुल अपने समर्थकों के साथ लातेहार की ओर आ रहे थे इसी बीच चंदवा में पुलिस ने उन्हें लातेहार जाने से रोक दिया. पुलिस के इस व्यवहार के खिलाफ प्रतुल तथा उनके समर्थक सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. इसके बाद पुलिस ने प्रतुल नाथ समेत अन्य भाजपाइयों को हिरासत में ले लिया और सभी को पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में ले जाया गया. घटना के बाद बीजेपी में भारी नाराजगी देखी जा रही है. बीजेपी नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह निरंकुश हो गई है. आम जनता के दुख दर्द को भी सुना नहीं जा रहा है. आम लोगों की आवाज भी दबाई जा रही है.
इधर, जिला प्रशासन ने लातेहार जिला मुख्यालय में किसी भी धरना प्रदर्शन पर अगले आदेश तक रोक लगा दिया है. अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा 1 दिन पहले ही इस प्रकार का पत्र जारी कर दिया गया था. प्रशासन के पत्र के आलोक में पुलिस प्रशासन ने भाजपा नेताओं को धरना प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी.