लातेहार: जिले की बरवाडीह पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी. बीती रात अपराधियों ने डोरामी के पास शराब दुकान संचालक बिनोद प्रसाद के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देकर उन्हें घायल कर दिया था. पुलिस ने रात के अंधेरे में हुई लूट की घटना के बाद मामले का उद्भेदन महज कुछ ही घंटों में सुबह उजाला होने के पहले कर लिया.
यह भी पढ़ें- हेमंत के शपथ ग्रहण समारोह में पॉकेटमारों की चांदी, पूर्व मंत्री समेत कई नेताओं के उड़ाए पर्स और मोबाइल
सहयोगी ने दिया वारदात को अंजाम
घटना के संबंध में प्रेस वार्ता करके अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमरनाथ ने बताया कि शराब दुकान संचालक के सहयोगी की ओर से घटना को अंजाम देने की साजिश रची गई थी. सरईडीह शराब दुकान के संचालक बिक्री का पैसा लेकर बरवाडीह रात में लौट रहा था. इसी क्रम में डोरामी के पास संचालक के सहयोगी संजीत के साथ ही घात लगाए बैठे थे, जहां सरईडीह से बरवाडीह के रास्ते डोरामी के पास मोटरसाइकिल से आता देख उसे रोका और मारपीट करते हुए पैसे को लूट लिया. इसके बाद लूट का शिकार हुए संचालक ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसी दौरान पुलिस को संचालक के सहयोगी संजीत पर शक हुआ जिसके बाद पुलिस ने संजीत को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की और संजीत ने अपना गुनाह कबूल किया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने रात्रि में छापेमारी करते हुए घटना में शामिल अन्य पांच सहयोगियों को गिरफ्तार करते हुए लूट में हुई पैसे के साथ-साथ अन्य सभी सामान को बरामद कर लिया गया. वहीं थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि घटना में शामिल सभी अपराधियों का कोई पूर्व आपराधिक इतिहास नहीं रहा है फिर भी इसकी जांच की जा रही है. वहीं इस अभियान में जिला बल के साथ साथ सब इंस्पेक्टर का भी अहम योगदान रहा है.