लातेहारः जिला पुलिस की कार्रवाई में तीन अपराधी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किए गए हैं. लातेहार एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना पर जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अवैध पिस्तौल के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में लोहरदगा के राजद जिलाध्यक्ष शकील अख्तर भी शामिल है. गिरफ्तार अन्य लोगों में नगर उंटारी गढ़वा का निवासी इम्तियाज खलीफा और रातू रांची का निवासी इंदुल अंसारी शामिल है.
इसे भी पढ़ें- रंगदारी मांगने आया अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार, देसी पिस्टल और गोली बरामद
लातेहार पुलिस ने तीन अपराधी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि जिला एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि पलामू की तरफ से कुछ अपराधी एक कार पर सवार होकर लातेहार की ओर आ रहे हैं. इसी सूचना पर मनिका थाना प्रभारी शुभम कुमार के नेतृत्व में मनिका थाना के पास चेकिंग अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान डाल्टनगंज से आ रहे एक कार की तलाशी ली गयी, जिसमें दो अवैध लोडेड पिस्टल बरामद हुए. इसके बाद पुलिस ने कार पर सवार तीनों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी.
माओवादियों के लिए करते थे कामः इस घटना के संबंध में थाना प्रभारी शुभम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि इन अपराधियों के द्वारा माओवादियों के लिए भी काम किया जाता रहा है. कुछ दिन पूर्व ही इन लोगों ने माओवादियों को विस्फोटक भी उपलब्ध करवाए थे. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी माओवादी कमांडर रविंद्र गंजू को मदद पहुंचाते थे. वहीं गिरफ्तार इम्तियाज खलीफा अवैध हथियार उपलब्ध कराता था. इस छापामारी अभियान में थाना प्रभारी शुभम कुमार के अलावा अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे.