ETV Bharat / state

Maoist Arrested In latehar: पांच लाख का इनामी माओवादी गिरफ्तार, आईईडी लगाने का विशेषज्ञ है सब जोनल कमांडर - गिरफ्तार उग्रवादी शीतल राम

लातेहार पुलिस ने पांच लाख के इनामी माओवादी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. गिरफ्तार माओवादी आईईडी लगाने का एक्सपर्ट माना जाता है. पुलिस ने इसके पास से हथियार और कारतूस बरामद किया है.

police arrested five lakh reward Maoist In Latehar
police arrested five lakh reward Maoist In Latehar
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 3:57 PM IST

Updated : Mar 16, 2023, 4:06 PM IST

देखें वीडियो

लातेहार: माओवादियों के खिलाफ लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर बालूमाथ थाना क्षेत्र से भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर शीतल राम को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. शीतल राम माओवादियों के लिए आईडी बम लगाने के कार्य में विशेषज्ञ है. इस पर 5 लाख रुपए का इनाम भी घोषित था.

ये भी पढ़ें: Chatra News: चतरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चार भाकपा माओवादी गिरफ्तार

लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर रविंद्र गंझु अपने दस्ते के साथ बालूमाथ थाना क्षेत्र के इलाके में भ्रमणशील है. इस सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर डीएसपी अजीत कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार, थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, बरियातू थाना प्रभारी मुकेश चौधरी के नेतृत्व में बालूमाथ के जंगलों में घेराबंदी कर छापामारी की गई. इस दौरान शांति जंगल में छापामारी के दौरान वहां उपस्थित उग्रवादी पुलिस को देखकर भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर एक उग्रवादी को पकड़ने में सफलता पाई. पूछताछ के दौरान पता चला कि गिरफ्तार उग्रवादी शीतल राम है, जो भाकपा माओवादी का सब जोनल कमांडर है. पुलिस ने उसके पास से एक लोडेड पिस्टल के अलावे 25 जिंदा गोली भी बरामद की.

आईडी बम लगाने का है विशेषज्ञ: एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी माओवादियों के लिए आईडी बम लगाने का काम करता था. आईडी बम लगाने में यह विशेषज्ञ है. एसपी ने बताया कि माओवादी संगठन के जोनल कमांडर रविंद्र गंजू के साथ यह रहता था और उसके मारक दस्ते का मुख्य कमांडर था. एसपी ने बताया कि इसके द्वारा लगाए गए आईडी बम की चपेट में आने से कई ग्रामीणों को नुकसान हुआ है.

25 नक्सली कांडों का मुख्य अभियुक्त: गिरफ्तार उग्रवादी शीतल राम 25 नक्सली कांडों का मुख्य अभियुक्त है. सरकार ने इस पर 5 लाख रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी से पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त हुई है जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

पुलिसिया अभियान से घबराए नक्सली तलाश रहे हैं ठिकाना: बताया जाता है कि एसपी अंजनी अंजन के नेतृत्व में पुलिस के द्वारा जिले में उग्रवादियों और नक्सलियों के खिलाफ जो अभियान चलाए जा रहे हैं, उस से घबराकर नक्सली अब नया ठिकाना ढूंढ रहे हैं. इसी क्रम में बूढ़ा पहाड़ और बुलबुल जंगल से खदेड़ दिए जाने के बाद नक्सली अब बालूमाथ के आसपास के इलाके को अपना आशियाना बनाने के फिराक में हैं. लेकिन पुलिस को मिली गुप्त सूचना के बाद हुई कार्रवाई से नक्सलियों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा.

छापामारी में इनकी भूमिका रही सराहनीय: सब जोनल कमांडर शीतल राम की गिरफ्तारी के खिलाफ चलाए गए छापामारी अभियान में डीएसपी अजीत कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार, थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, बरियातू थाना प्रभारी मुकेश चौधरी, पुलिस अवर निरीक्षक नीतीश कुमार, धीरज कुमार, कुबेर साह, दुती कृष्ण महतो, कैलाश बाड़ा, पारसनाथ प्रसाद ,राम जी ठाकुर समेत अन्य पुलिस अधिकारियों तथा जवानों की भूमिका सराहनीय रही.

देखें वीडियो

लातेहार: माओवादियों के खिलाफ लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर बालूमाथ थाना क्षेत्र से भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर शीतल राम को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. शीतल राम माओवादियों के लिए आईडी बम लगाने के कार्य में विशेषज्ञ है. इस पर 5 लाख रुपए का इनाम भी घोषित था.

ये भी पढ़ें: Chatra News: चतरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चार भाकपा माओवादी गिरफ्तार

लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर रविंद्र गंझु अपने दस्ते के साथ बालूमाथ थाना क्षेत्र के इलाके में भ्रमणशील है. इस सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर डीएसपी अजीत कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार, थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, बरियातू थाना प्रभारी मुकेश चौधरी के नेतृत्व में बालूमाथ के जंगलों में घेराबंदी कर छापामारी की गई. इस दौरान शांति जंगल में छापामारी के दौरान वहां उपस्थित उग्रवादी पुलिस को देखकर भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर एक उग्रवादी को पकड़ने में सफलता पाई. पूछताछ के दौरान पता चला कि गिरफ्तार उग्रवादी शीतल राम है, जो भाकपा माओवादी का सब जोनल कमांडर है. पुलिस ने उसके पास से एक लोडेड पिस्टल के अलावे 25 जिंदा गोली भी बरामद की.

आईडी बम लगाने का है विशेषज्ञ: एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी माओवादियों के लिए आईडी बम लगाने का काम करता था. आईडी बम लगाने में यह विशेषज्ञ है. एसपी ने बताया कि माओवादी संगठन के जोनल कमांडर रविंद्र गंजू के साथ यह रहता था और उसके मारक दस्ते का मुख्य कमांडर था. एसपी ने बताया कि इसके द्वारा लगाए गए आईडी बम की चपेट में आने से कई ग्रामीणों को नुकसान हुआ है.

25 नक्सली कांडों का मुख्य अभियुक्त: गिरफ्तार उग्रवादी शीतल राम 25 नक्सली कांडों का मुख्य अभियुक्त है. सरकार ने इस पर 5 लाख रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी से पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त हुई है जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

पुलिसिया अभियान से घबराए नक्सली तलाश रहे हैं ठिकाना: बताया जाता है कि एसपी अंजनी अंजन के नेतृत्व में पुलिस के द्वारा जिले में उग्रवादियों और नक्सलियों के खिलाफ जो अभियान चलाए जा रहे हैं, उस से घबराकर नक्सली अब नया ठिकाना ढूंढ रहे हैं. इसी क्रम में बूढ़ा पहाड़ और बुलबुल जंगल से खदेड़ दिए जाने के बाद नक्सली अब बालूमाथ के आसपास के इलाके को अपना आशियाना बनाने के फिराक में हैं. लेकिन पुलिस को मिली गुप्त सूचना के बाद हुई कार्रवाई से नक्सलियों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा.

छापामारी में इनकी भूमिका रही सराहनीय: सब जोनल कमांडर शीतल राम की गिरफ्तारी के खिलाफ चलाए गए छापामारी अभियान में डीएसपी अजीत कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार, थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, बरियातू थाना प्रभारी मुकेश चौधरी, पुलिस अवर निरीक्षक नीतीश कुमार, धीरज कुमार, कुबेर साह, दुती कृष्ण महतो, कैलाश बाड़ा, पारसनाथ प्रसाद ,राम जी ठाकुर समेत अन्य पुलिस अधिकारियों तथा जवानों की भूमिका सराहनीय रही.

Last Updated : Mar 16, 2023, 4:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.