ETV Bharat / state

लातेहार में 'पौधा रोपो सप्ताह कार्यक्रम' की शुरुआत, फल उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा झारखंड - लातेहार में विधायक रामचंद्र सिंह ने पौधारोपण किया

लातेहार में पौधा रोपो सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत लातेहार में विधायक रामचंद्र सिंह ने पौधरोपण कर की. इस मौके पर विधायक ने ज्यादा से ज्यादा पौधा लगाने की अपील की.

podha Ropo Week Programme' started in Latehar
लातेहार में आरंभ हुआ 'पौधा रोपो सप्ताह कार्यक्रम'
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 3:16 PM IST

लातेहार. बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत पौधा रोपो सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ लातेहार में विधायक रामचंद्र सिंह ने पौधारोपण कर किया. इस मौके पर विधायक ने आम लोगों से भी अपील की कि अपने जीवन काल में कम से कम 10 वृक्ष सभी को जरूर लगाने चाहिए. दरअसल, हरित ग्राम योजना के तहत प्रत्येक गांव में बड़े पैमाने पर फलदार और इमारती पौधों का रोपण करने की सरकार की योजना है. लातेहार जिले में भी लगभग सभी गांव में पौधरोपण किया जा रहा है. विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार की यह योजना काफी सफल योजनाओं में से एक है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना से रिकवरी रेट में आई भारी कमी, स्वास्थ्य विभाग ने जतायी चिंता

उन्होंने कहा कि इससे जहां प्रदूषण की समस्या से मुक्ति मिलेगी, वहीं हमारा झारखंड राज्य फल उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो जाएगा. विधायक ने कहा कि वृक्ष आदि काल से ही मानव जाति के लिए रक्षक की भूमिका निभाते आ रहे हैं. परंतु कुछ लोग मात्र अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए हरे भरे वृक्षों को नुकसान पहुंचाते हैं. उन्होंने सभी लोगों से कहा कि वृक्षों का संरक्षण करें और संवर्धन करें. जिले के प्रत्येक गांव में हरित ग्राम योजना के तहत पौधरोपण कार्यक्रम किया जा रहा है. इसमें लाभुकों को पौधों के साथ-साथ मजदूरी का खर्च भी मनरेगा योजना से दिया जा रहा है. कार्यक्रम में लातेहार के उप विकास आयुक्त एसके वर्मा, प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक, राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण यादव, मुखिया गूंजर उरांव समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. लातेहार जिले में लगभग 1000 एकड़ भूमि में पौधरोपण करने की योजना तैयार है.

लातेहार. बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत पौधा रोपो सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ लातेहार में विधायक रामचंद्र सिंह ने पौधारोपण कर किया. इस मौके पर विधायक ने आम लोगों से भी अपील की कि अपने जीवन काल में कम से कम 10 वृक्ष सभी को जरूर लगाने चाहिए. दरअसल, हरित ग्राम योजना के तहत प्रत्येक गांव में बड़े पैमाने पर फलदार और इमारती पौधों का रोपण करने की सरकार की योजना है. लातेहार जिले में भी लगभग सभी गांव में पौधरोपण किया जा रहा है. विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार की यह योजना काफी सफल योजनाओं में से एक है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना से रिकवरी रेट में आई भारी कमी, स्वास्थ्य विभाग ने जतायी चिंता

उन्होंने कहा कि इससे जहां प्रदूषण की समस्या से मुक्ति मिलेगी, वहीं हमारा झारखंड राज्य फल उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो जाएगा. विधायक ने कहा कि वृक्ष आदि काल से ही मानव जाति के लिए रक्षक की भूमिका निभाते आ रहे हैं. परंतु कुछ लोग मात्र अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए हरे भरे वृक्षों को नुकसान पहुंचाते हैं. उन्होंने सभी लोगों से कहा कि वृक्षों का संरक्षण करें और संवर्धन करें. जिले के प्रत्येक गांव में हरित ग्राम योजना के तहत पौधरोपण कार्यक्रम किया जा रहा है. इसमें लाभुकों को पौधों के साथ-साथ मजदूरी का खर्च भी मनरेगा योजना से दिया जा रहा है. कार्यक्रम में लातेहार के उप विकास आयुक्त एसके वर्मा, प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक, राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण यादव, मुखिया गूंजर उरांव समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. लातेहार जिले में लगभग 1000 एकड़ भूमि में पौधरोपण करने की योजना तैयार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.