ETV Bharat / state

लातेहार: आदिवासी लड़की लेकर ले जाने वाला आरोपी कोलकाता से गिरफ्तार, पॉक्सो का मामला दर्ज - आरोपी कोलकाता से गिरफ्तार

लातेहार की आदिवासी नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को कोलकाता से गिरफ्तार किया है. नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा कर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस जांच के बाद आरोपी युवक को रविवार को कोलकाता से लेकर आई.

Accused of running away with adiwasi  girl arrested  in latehar
आदिवासी नाबालिग लड़की लेकर भागने वाला आरोपी कोलकाता से गिरफ्तार
author img

By

Published : May 23, 2021, 9:35 PM IST

लातेहार: जिले के चंदवा थाना क्षेत्र की एक नाबालिग आदिवासी लड़की को बहला कर ले भागने के आरोपी मो.आरिस नवाज को पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया. रविवार को आरोपी युवक और नाबालिग लड़की को लेकर पुलिस चंदवा पहुंची.

ये भी पढ़ें- रांचीः नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार


आरोपी कोलकाता से गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार करीब डेढ़ माह पहले चंदवा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग आदिवासी लड़की को आरोपी आरिस नवाज लालच देकर भागकर ले गया था. मामले की जानकारी होने के बाद छात्रा की मां ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस लगातार आरोपी युवक और लड़की की खोजबीन में जुटी थी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी युवक लड़की को कोलकाता ले गया है .इसके बाद इंस्पेक्टर मदन शर्मा के निर्देश पर चंदवा के एसआई राजीव कुमार कोलकाता पहुंचे. लड़की को बरामद करते हुए, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. नाबालिग छात्रा का मेडिकल जांच कराकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं, आरोपी को कोरोना जांच के बाद लातेहार मंडल कारा भेज दिया गया .

आरोपी को भेजा जेल
आरोपी युवक कक्षा 9 में पढ़ने वाली एक नाबालिग आदिवासी लड़की और उसकी एक सहेली को बहला-फुसलाकर कर रांची से कोलकाता ले गया था. युवक की नीयत खराब देखकर लड़की की सहेली किसी तरह से युवक के चंगुल से भाग आई. उसने बताया था कि कोलकाता ले जाने से पहले युवक ने उसके साथ गलत किया. उसकी नीयत खराब देखकर वह किसी प्रकार भाग गई, लेकिन दूसरी लड़की युवक के चंगुल में फंसी रह गई थी. पुलिस ने आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

लातेहार: जिले के चंदवा थाना क्षेत्र की एक नाबालिग आदिवासी लड़की को बहला कर ले भागने के आरोपी मो.आरिस नवाज को पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया. रविवार को आरोपी युवक और नाबालिग लड़की को लेकर पुलिस चंदवा पहुंची.

ये भी पढ़ें- रांचीः नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार


आरोपी कोलकाता से गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार करीब डेढ़ माह पहले चंदवा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग आदिवासी लड़की को आरोपी आरिस नवाज लालच देकर भागकर ले गया था. मामले की जानकारी होने के बाद छात्रा की मां ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस लगातार आरोपी युवक और लड़की की खोजबीन में जुटी थी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी युवक लड़की को कोलकाता ले गया है .इसके बाद इंस्पेक्टर मदन शर्मा के निर्देश पर चंदवा के एसआई राजीव कुमार कोलकाता पहुंचे. लड़की को बरामद करते हुए, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. नाबालिग छात्रा का मेडिकल जांच कराकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं, आरोपी को कोरोना जांच के बाद लातेहार मंडल कारा भेज दिया गया .

आरोपी को भेजा जेल
आरोपी युवक कक्षा 9 में पढ़ने वाली एक नाबालिग आदिवासी लड़की और उसकी एक सहेली को बहला-फुसलाकर कर रांची से कोलकाता ले गया था. युवक की नीयत खराब देखकर लड़की की सहेली किसी तरह से युवक के चंगुल से भाग आई. उसने बताया था कि कोलकाता ले जाने से पहले युवक ने उसके साथ गलत किया. उसकी नीयत खराब देखकर वह किसी प्रकार भाग गई, लेकिन दूसरी लड़की युवक के चंगुल में फंसी रह गई थी. पुलिस ने आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.