ETV Bharat / state

Naxalite Arrested in Latehar: लातेहार में हथियार के साथ पीएलएफआई कमांडर गिरफ्तार, आपराधिक घटना को देने वाला था अंजाम - लातेहार न्यूज

लातेहार पुलिस ने पीएलएफआई के कमांडर राजेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है. उसके पास से दो देसी रायफल, 6 जिंदा गोली समेत कई नक्सली पर्चे भी बरामद किए गए हैं. राजेंद्र यादव आपराधिक घटना को अंजाम देने वाला था, लेकिन पुलिस ने उसके नापाक मंसूबे पर पानी फेर दिया.

Naxalite Arrested in Latehar
लातेहार एसपी अंजनी अंजन एवं अन्य
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 4:37 PM IST

अंजनी अंजन, एसपी

लातेहार: नक्सलियों के खिलाफ लातेहार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने पीएलएफआई के उग्रवादी राजेंद्र यादव को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार उग्रवादी पलामू जिले के पांकी का रहने वाला है. इन दिनों उग्रवादी राजेंद्र यादव लातेहार जिले में पीएलएफआई संगठन को मजबूत करने की फिराक में था.

ये भी पढ़ें: Palamu Police Planning: बीट पुलिसिंग से अपराध और नक्सल पर नकेल कसने की तैयारी, पलामू के 13 इलाकों में होगी ये योजना

दरअसल, लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई का उग्रवादी राजेंद्र यादव अपने कुछ साथियों के साथ लातेहार जिले के मनिका प्रखंड में सक्रिय है. इस सूचना पर एसपी के निर्देश पर मनिका थाना प्रभारी राणा भानू प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम बनाई गई और उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर मनिका थाना क्षेत्र के डोकी गांव के निकट स्थित जंगल में घेराबंदी की. इस दौरान पुलिस ने कुछ लोगों को सामने से आते हुए देखा. पुलिस को देख कर अपराधी भागने लगे, लेकिन उनमें से एक को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि वह पीएलएफआई का कमांडर राजेंद्र यादव है. पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादी के पास से दो देसी रायफल, 6 जिंदा गोली समेत कई नक्सली पर्चे बरामद किया है.

मनिका में हुए आगजनी कांड का मुख्य अभियुक्त है राजेंद्र यादव: लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी राजेंद्र यादव बीते दिनों मनिका में सड़क निर्माण कार्य में हुए अगलगी कांड का मुख्य अभियुक्त है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी राजेंद्र यादव इन दिनों लातेहार जिले और इसके आसपास के इलाकों में सक्रिय था. वह पीएलएफआई संगठन को फिर से खड़ा कर आपराधिक घटना को अंजाम देने और लेवी वसूलने की फिराक में था. लेकिन पुलिस ने उसकी योजना सफल होने से पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया.

गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए हो रही है छापामारी: एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि राजेंद्र यादव के गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही पुलिस गिरोह के अन्य उग्रवादियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज देगी. एसपी द्वारा किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लातेहार एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र, मनिका थाना प्रभारी राणा भानू प्रताप सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक राजकुमार तिग्गा, प्रदीप कुमार राय समेत अन्य पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे.

अंजनी अंजन, एसपी

लातेहार: नक्सलियों के खिलाफ लातेहार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने पीएलएफआई के उग्रवादी राजेंद्र यादव को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार उग्रवादी पलामू जिले के पांकी का रहने वाला है. इन दिनों उग्रवादी राजेंद्र यादव लातेहार जिले में पीएलएफआई संगठन को मजबूत करने की फिराक में था.

ये भी पढ़ें: Palamu Police Planning: बीट पुलिसिंग से अपराध और नक्सल पर नकेल कसने की तैयारी, पलामू के 13 इलाकों में होगी ये योजना

दरअसल, लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई का उग्रवादी राजेंद्र यादव अपने कुछ साथियों के साथ लातेहार जिले के मनिका प्रखंड में सक्रिय है. इस सूचना पर एसपी के निर्देश पर मनिका थाना प्रभारी राणा भानू प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम बनाई गई और उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर मनिका थाना क्षेत्र के डोकी गांव के निकट स्थित जंगल में घेराबंदी की. इस दौरान पुलिस ने कुछ लोगों को सामने से आते हुए देखा. पुलिस को देख कर अपराधी भागने लगे, लेकिन उनमें से एक को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि वह पीएलएफआई का कमांडर राजेंद्र यादव है. पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादी के पास से दो देसी रायफल, 6 जिंदा गोली समेत कई नक्सली पर्चे बरामद किया है.

मनिका में हुए आगजनी कांड का मुख्य अभियुक्त है राजेंद्र यादव: लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी राजेंद्र यादव बीते दिनों मनिका में सड़क निर्माण कार्य में हुए अगलगी कांड का मुख्य अभियुक्त है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी राजेंद्र यादव इन दिनों लातेहार जिले और इसके आसपास के इलाकों में सक्रिय था. वह पीएलएफआई संगठन को फिर से खड़ा कर आपराधिक घटना को अंजाम देने और लेवी वसूलने की फिराक में था. लेकिन पुलिस ने उसकी योजना सफल होने से पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया.

गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए हो रही है छापामारी: एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि राजेंद्र यादव के गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही पुलिस गिरोह के अन्य उग्रवादियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज देगी. एसपी द्वारा किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लातेहार एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र, मनिका थाना प्रभारी राणा भानू प्रताप सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक राजकुमार तिग्गा, प्रदीप कुमार राय समेत अन्य पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.