ETV Bharat / state

शहरी क्षेत्रों में भी शुरू हुआ नाकाबंदी का दौर, गली-मोहल्लों से गुजरने पर लगी पाबंदी - कोरोना को लेकर घेराबंदी

लातेहार में ग्रामीण इलाकों के बाद अब शहरी क्षेत्रों में भी लोगों ने अपने गली मोहल्लों में नाकाबंदी शुरू कर दी है. लोगों का कहना है कि पुलिसिया दबाव के कारण शहर के मेन रोड में तो आम लोगों की चहलकदमी रुक गई है, लेकिन गली मोहल्लों में अभी भी लोगों का आवागमन लगातार हो रहा है.

People surrounded the streets of Corona in latehar
शहरी क्षेत्रों
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 1:13 PM IST

लातेहार: जिले के ग्रामीण इलाकों के बाद अब शहरी क्षेत्रों में भी लोगों ने अपने गली मोहल्लों में नाकाबंदी शुरू कर दी है. शहर के शिवपुरी समेत आसपास के मोहल्लों में लोगों ने बैरियर लगा कर किसी भी बाहरी व्यक्ति के मोहल्ले से गुजरने पर प्रतिबंध लगा दी है.

देखिए पूरी खबर

दरअसल, लोगों का कहना है कि पुलिसिया दबाव के कारण शहर के मेन रोड में तो आम लोगों की चहलकदमी रुक गई है, लेकिन गली मोहल्लों में अभी भी लोगों का आवागमन लगातार हो रहा है. शहर के कई गली मोहल्लों को तो भारी संख्या में गाड़ियों का परिचालन लगातार होता रहता है. ऐसे में इलाके में कोरोना का प्रकोप का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. लोगों की चहल कदमी को रोककर कोरोना के खतरे को समाप्त करने के लिए ही मोहल्लों में नाकाबंदी की गई है.

बाईपास के रूप में हो रहा था सड़क का उपयोग

लॉकडाउन की वजह से शहर के मेन रोड पर पुलिस का कड़ा पहरा है. ऐसे में पुलिस को चकमा देने के लिए लोग शहर के शिवपुरी पथ को बाईपास रोड के रूप में उपयोग कर रहे थे. लॉकडाउन के बाद भी इस पथ पर लगातार गाड़ियों का आवागमन हो रहा था. इस पर रोक लगाने को लेकर स्थानीय लोगों ने निर्णय लिया कि सड़क में नाकाबंदी की जाए.

ये भी पढे़ं: कोरोना वायरस को महामारी बनाने में दुनियाभर के सुपर स्प्रेडर्स की भूमिका

वाहनों से भी किया सड़क जाम

शहर के कई अन्य मोहल्लों में स्थानीय लोगों ने सड़कों पर अपने वाहन लगाकर सड़क पर आवागमन रोक दिया है. कोरोना के खिलाफ सरकार के द्वारा जारी लड़ाई में आम लोग अपनी-अपनी तरह से भूमिका निभा रहे हैं. जरूरत इस बात की है कि लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों से बाहर न निकले ताकि नाकेबंदी की जरूरत ही न पड़े.

लातेहार: जिले के ग्रामीण इलाकों के बाद अब शहरी क्षेत्रों में भी लोगों ने अपने गली मोहल्लों में नाकाबंदी शुरू कर दी है. शहर के शिवपुरी समेत आसपास के मोहल्लों में लोगों ने बैरियर लगा कर किसी भी बाहरी व्यक्ति के मोहल्ले से गुजरने पर प्रतिबंध लगा दी है.

देखिए पूरी खबर

दरअसल, लोगों का कहना है कि पुलिसिया दबाव के कारण शहर के मेन रोड में तो आम लोगों की चहलकदमी रुक गई है, लेकिन गली मोहल्लों में अभी भी लोगों का आवागमन लगातार हो रहा है. शहर के कई गली मोहल्लों को तो भारी संख्या में गाड़ियों का परिचालन लगातार होता रहता है. ऐसे में इलाके में कोरोना का प्रकोप का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. लोगों की चहल कदमी को रोककर कोरोना के खतरे को समाप्त करने के लिए ही मोहल्लों में नाकाबंदी की गई है.

बाईपास के रूप में हो रहा था सड़क का उपयोग

लॉकडाउन की वजह से शहर के मेन रोड पर पुलिस का कड़ा पहरा है. ऐसे में पुलिस को चकमा देने के लिए लोग शहर के शिवपुरी पथ को बाईपास रोड के रूप में उपयोग कर रहे थे. लॉकडाउन के बाद भी इस पथ पर लगातार गाड़ियों का आवागमन हो रहा था. इस पर रोक लगाने को लेकर स्थानीय लोगों ने निर्णय लिया कि सड़क में नाकाबंदी की जाए.

ये भी पढे़ं: कोरोना वायरस को महामारी बनाने में दुनियाभर के सुपर स्प्रेडर्स की भूमिका

वाहनों से भी किया सड़क जाम

शहर के कई अन्य मोहल्लों में स्थानीय लोगों ने सड़कों पर अपने वाहन लगाकर सड़क पर आवागमन रोक दिया है. कोरोना के खिलाफ सरकार के द्वारा जारी लड़ाई में आम लोग अपनी-अपनी तरह से भूमिका निभा रहे हैं. जरूरत इस बात की है कि लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों से बाहर न निकले ताकि नाकेबंदी की जरूरत ही न पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.