लातेहार: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर रेलवे ट्रैक जाम करने पहुंचे टाना भगत समुदाय के लोगों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को नाकामयाब बताते हुए रेलवे ट्रैक जाम कर दिया. टाना भगत समुदाय के लोग बंदोबस्त भूमि पर मालिकाना हक के अलावा कई अन्य मांगों को लेकर लगातार जिला प्रशासन से लेकर राज्य सरकार तक गुहार लगाते रहे हैं, शिकायतों के बाद भी अब तक कभी इस पर विचार नहीं किया गया.
टाना भगत समुदाय के लोगों का आरोप है कि उनकी मांगों पर कभी विचार नहीं किया गया. ऐसे में समुदाय के लोगों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया था कि 2 सितंबर को टोरी रेलवे स्टेशन पर धरना देकर सभी प्रकार की खनिज संपदाओं की ढुलाई को बंद करा दिया जाएगा. बुधवार को निर्धारित समय के अनुसार लातेहार, लोहरदगा, गुमला, चतरा और रांची जिले के टाना भगत समुदाय के लोग टोरी रेलवे स्टेशन पर जमा होने लगे तो पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें हिरासत में ले लिया.
ये भी पढ़ें-JMM ने बाबूलाल को लिया आड़े हाथ, कहा- बीजेपी में जाते ही 'पत्रवीर मरांडी' का हुआ हृदय परिवर्तन
वार्ता के बाद उग्र हुए टाना भगत
थाना में पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ टाना भगत की वार्ता चल ही रही थी. इसी बीच समुदाय के कुछ लोग उग्र हो गए और अपने तय कार्यक्रम के अनुसार रेलवे ट्रैक को जाम करने पर अड़ गए. उसके बाद सभी लोग थाना से उठकर नारेबाजी करते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचे और ट्रैक जाम कर दिया, जिससे पथ पर माल गाड़ियों का आवागमन बाधित रहा.