लातेहार: जिले के बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय में बिजली के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने लगभग एक घंटे तक रांची-चतरा मुख्य मार्ग एनएच 99 को जाम रखा. ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण पिछले एक महीने से उन लोगों को बिजली नहीं मिल पा रही है.
दरअसल लातेहार जिले के बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित टमटम टोला मोहल्ले का ट्रांसफार्मर एक महीने पहले जल गया था. ट्रांसफार्मर बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के एक बड़े हिस्से में बिजली सेवा बाधित हो गई थी. इससे स्थानीय ग्रामीणों भीषण गर्मी में बिजली के अभाव में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. ग्रामीणों के द्वारा विभागीय अधिकारियों से लगातार गुहार लगाने के बाद भी जब इस मामले में कोई सार्थक प्रयास नहीं हुआ तो शनिवार को स्थानीय ग्रामीणों ने रांची-चतरा मुख्य मार्ग को बालूमाथ टमटम टोला के पास जाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि जब तक इस इलाके में बिजली सेवा बहाल नहीं हो जाती है, तब तक सड़क जाम जारी रहेगा.
24 घंटे के अंदर बिजली सेवा बहाल करने का आश्वासन: इधर, ग्रामीणों के द्वारा सड़क जाम किए जाने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस मामले में पहल की. जनप्रतिनिधियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से बातचीत की. इस पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि 24 घंटे के अंदर बिजली सेवा बहाल कर दी जाएगी. जले हुए ट्रांसफार्मर को शनिवार की शाम तक बदल कर दिया जाएगा. विभाग के अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने इस शर्त पर सड़क जाम हटाया कि यदि 24 घंटे के अंदर बिजली सेवा बहाल नहीं हुई तो ग्रामीण उग्र आंदोलन आरंभ करेंगे.
अत्यधिक बोझ के कारण जला ट्रांसफार्मर: बताया जाता है कि टमटम टोला के ट्रांसफार्मर से बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई की जाती है. अधिक लोड होने के कारण ट्रांसफार्मर जल जा रहा है. ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से मांग किया है कि या तो विभाग यहां अधिक क्षमता वाले ट्रांसफार्मर को लगाएं या फिर अलग-अलग स्थानों पर ट्रांसफार्मर लगाकर लोड को कम करें. इधर सड़क जाम के कारण 1 घंटे तक सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई थी. जिससे यात्रा करने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा.