ETV Bharat / state

Murder of Woman: लातेहार में महिला व्यवसाई की हत्या से लोगों में आक्रोश, बालूमाथ थाना का किया घेराव - लातेहार में महिला व्यवसायी

लातेहार में महिला व्यवसाई की हत्या से लोगों में काफी आक्रोश है. लोग पुलिस के रवैये से भी काफी नाराज हैं. इसी नाराजगी को लोगों ने बालूमाथ थाना क्षेत्र का घेराव कर जाहिर किया.

murder of female businessman
लातेहार में महिला व्यवसाई की हत्या
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 4:44 PM IST

Updated : Feb 8, 2023, 4:55 PM IST

देखें वीडियो

लातेहारः जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में गद्दी में हुए महिला की जघन्य हत्याकांड के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल नाथ शाहदेव के नेतृत्व में बालूमाथ थाना क्षेत्र का किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को अल्टीमेटम दिया है कि 24 घंटे के अंदर यदि हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो थाना के पास अनिश्चितकाल के लिए धरना प्रदर्शन आरंभ किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः Murder in Latehar: लातेहार में महिला की गला रेत कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

ज्ञात हो कि गत दिनों बालूमाथ थाना क्षेत्र के मासियातू गांव निवासी सुनीता देवी नामक एक महिला व्यवसाई की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. हत्यारों ने इस दौरान महिला के दुकान से पैसे तथा अन्य सामान को भी लूट लिया था. इस घटना के बाद पूरे इलाके में जबरदस्त आक्रोश फैल गया है. ग्रामीणों के द्वारा लगातार यह मांग की जा रही है कि हत्यारों की गिरफ्तारी की जाए. इसी मामले को लेकर बुधवार को भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल नाथ शाहदेव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण बालूमाथ थाना के समक्ष प्रदर्शन किए. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इतनी निर्मम हत्याकांड होने के बाद भी पुलिस अब तक इस मामले में कोई सकारात्मक पहल नहीं कर पाई है.

पुलिस ने दिया आश्वासनः धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को पुलिस के अधिकारियों के द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की जाएगी. पुलिस इस मामले की सघनता से तहकीकात कर रही है और हत्याकांड के खुलासे की काफी करीब पहुंच गई है. पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द ही सभी हत्यारे पुलिस की हिरासत में होंगे. पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि मासियातू गांव में सुरक्षा को लेकर जल्द ही एक पुलिस पिकेट का भी निर्माण कराया जाएगा.

24 घंटे में नहीं हुई गिरफ्तारी तो होगा अनिश्चितकालीन आंदोलन आरंभः प्रदर्शन कर रहे भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल नाथ शाहदेव ने कहा कि ग्रामीणों का यह आक्रोश तब तक शांत नहीं होगा, जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती. उन्होंने कहा कि यदि 24 घंटा के अंदर हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो ग्रामीणों का आंदोलन अनिश्चितकाल के लिए आरंभ हो जाएगा. उसके बाद पुलिस का कोई आश्वासन नहीं चलेगा. पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने थाना का घेराव समाप्त किया.

देखें वीडियो

लातेहारः जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में गद्दी में हुए महिला की जघन्य हत्याकांड के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल नाथ शाहदेव के नेतृत्व में बालूमाथ थाना क्षेत्र का किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को अल्टीमेटम दिया है कि 24 घंटे के अंदर यदि हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो थाना के पास अनिश्चितकाल के लिए धरना प्रदर्शन आरंभ किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः Murder in Latehar: लातेहार में महिला की गला रेत कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

ज्ञात हो कि गत दिनों बालूमाथ थाना क्षेत्र के मासियातू गांव निवासी सुनीता देवी नामक एक महिला व्यवसाई की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. हत्यारों ने इस दौरान महिला के दुकान से पैसे तथा अन्य सामान को भी लूट लिया था. इस घटना के बाद पूरे इलाके में जबरदस्त आक्रोश फैल गया है. ग्रामीणों के द्वारा लगातार यह मांग की जा रही है कि हत्यारों की गिरफ्तारी की जाए. इसी मामले को लेकर बुधवार को भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल नाथ शाहदेव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण बालूमाथ थाना के समक्ष प्रदर्शन किए. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इतनी निर्मम हत्याकांड होने के बाद भी पुलिस अब तक इस मामले में कोई सकारात्मक पहल नहीं कर पाई है.

पुलिस ने दिया आश्वासनः धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को पुलिस के अधिकारियों के द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की जाएगी. पुलिस इस मामले की सघनता से तहकीकात कर रही है और हत्याकांड के खुलासे की काफी करीब पहुंच गई है. पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द ही सभी हत्यारे पुलिस की हिरासत में होंगे. पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि मासियातू गांव में सुरक्षा को लेकर जल्द ही एक पुलिस पिकेट का भी निर्माण कराया जाएगा.

24 घंटे में नहीं हुई गिरफ्तारी तो होगा अनिश्चितकालीन आंदोलन आरंभः प्रदर्शन कर रहे भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल नाथ शाहदेव ने कहा कि ग्रामीणों का यह आक्रोश तब तक शांत नहीं होगा, जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती. उन्होंने कहा कि यदि 24 घंटा के अंदर हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो ग्रामीणों का आंदोलन अनिश्चितकाल के लिए आरंभ हो जाएगा. उसके बाद पुलिस का कोई आश्वासन नहीं चलेगा. पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने थाना का घेराव समाप्त किया.

Last Updated : Feb 8, 2023, 4:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.