लातेहारः जिला में अफीम तस्करों के खिलाफ पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है पर अफीम तस्कर अपनी करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं. शनिवार को पुलिस ने एक बार फिर मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से लगभग 10 टन अफीम का डोडा बरामद किया है. बरामद डोडा की कीमत एक करोड़ रुपया से ज्यादा बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें- Latehar News: लातेहार के नेतरहाट में चल रही थी नशे की खेती, पुलिस ने चलाया बुलडोजर
लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि मादक पदार्थों से लदा हुआ एक ट्रक रांची से चंदवा की ओर आ रही है. यह ट्रक वर्तमान में चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत लाधूप गांव के पास आगरा ढाबा के पास खड़ी है. इस सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर लातेहार एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र और पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में टीम बनाकर छापामारी की गई. पुलिस की टीम को देखने के बाद ट्रक का चालक वहां से गायब हो गया. पुलिस के द्वारा जब ट्रक की जांच की गई तो उसमें लगभग 10 टन डोडा बरामद किया गया.
एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर यह सफलता मिली है. इस धंधे में जुड़े लोगों की तहकीकात की जा रही है. खूंटी से राजस्थान जा रहा था डोडा जांच के क्रम में पता चला कि बरामद डोडा झारखंड के खूंटी जिला से राजस्थान की ओर जा रहा था. लेकिन लातेहार एसपी को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर अफीम तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. लातेहार में डोडा चूरा बरामद हुआ है, उसकी कीमत लगभग 60 लाख रुपए आंकी जा रही है.
इस छापामारी दल में यह रहे शामिलः डोडा के खिलाफ चलाए गए छापामारी अभियान में एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र, पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार समेत पुलिस के अन्य अधिकारी शामिल रहे.
क्या होता है डोडाः अफीम के फल पर जब चीरा लगाकर अफीम निकाल लिया जाता है तो जो अवशेष बचता है उसे ही डोडा कहा जाता है. जब अफीम के पौधे से अफीम के फसल को निकाल लिया जाता है तो उसके डोडा भी चूर्ण बनाकर मादक पदार्थ के रूप में किया जाता है. राजस्थान, पंजाब समेत देश के बॉर्डर एरिया में तस्करों के द्वारा इसकी बिक्री की जाती है. अन्य इलाकों में भी नशे के आदी लोग इसका उपयोग नशा पान के रूप में करते हैं.