ETV Bharat / state

बरसात में बूढ़ा पहाड़ पर फोर्स का रोंगटे खड़ा करने वाला ऑपरेशन, इलाके को लाल आतंक से आजाद कराने की कोशिश - बूढ़ा पहाड़ की घेराबंदी

फोर्स बरसात में बूढ़ा पहाड़ पलामू पर रोंगटे खड़ी करने वाला ऑपरेशन चला रही है. Budha Pahad Palamu पर नक्सलियों की नकेल कसने के लिए रस्सी के सहारे नदियों को पार करने की तस्वीरें मुश्किल हालात को बयान कर रहीं हैं. फिर भी फोर्स का जज्बा है कि लाल आतंक के खात्मे के लिए कोई भी मुश्किल उन्हें पहाड़ नहीं लग रही है, और हर कदम संकल्प मजबूत होता जा रहा है. इधर, माओवादी सेंट्रल कमेटी सदस्य प्रमोद मिश्रा के होने की भी फोर्स को भनक लगी है

operation against Naxalites on Budha Pahad Palamu
लातेहार में नक्सलियों के खिलाफ फोर्स का रोंगटे खड़ा करने वाला ऑपरेशन
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 12:58 PM IST

Updated : Aug 21, 2022, 4:53 PM IST

लातेहार/रांचीः झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ सीमा से सटे बूढ़ा पहाड़ पर बरसात में भी घमासान मचा है. नक्सलियों के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले इस इलाके में पिछले एक सप्ताह से जिला पुलिस, जगुआर, कोबरा और सीआरपीएफ के जवान नक्सलियों की हिमाकत का हिसाब ले रहे हैं. Budha Pahad Palamu पर नक्सलियों की नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के बीच से कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आ रही हैं, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. बहरहाल बूढ़ा पहाड़ की घेराबंदी कर दी गई है. लातेहार एसपी ,पलामू एसपी और गढ़वा एसपी भी अभियान में शामिल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें-लोहरदगा पुलिस के लिए सिरदर्द बना माओवादी कमांडर रविंद्र गंझू, ऑपरेशन के बावजूद गिरफ्त से बाहर

बीहड़ में नदी पार कर नक्सलियों की मांद में घुसी पुलिसः नक्सलियों के खात्मे के संकल्प को लेकर बूढ़ा पहाड़ ऑपरेशन चलाया जा रहा है. ऑपरेशन की कुछ तस्वीरें जंगल से निकलकर बाहर आई हैं, जिसे देखकर आप यहां अंदाजा लगा सकते हैं कि झारखंड पुलिस और केंद्रीय बल के जवान किस कदर नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे हैं. नक्सलियों के ठिकाने की सूचना मिलने पर सुरक्षा बल नदी और नालों को भी पार करने से नहीं चूक रहे हैं.

सुनें लातेहार एसपी का बयान

लातेहार से सटे बॉर्डर इलाके से एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें जवान नक्सलियों की मांद में जाने के लिए नदी को पार कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने बाकायदा पहले नदी के एक छोर से दूसरे छोर तक रस्सी बांधी है और फिर एक-एक करके सभी जवान अपने हथियार को सुरक्षित रखते हुए नदी पार कर रहे हैं.

बड़ा अभियान जारीः गौरतलब है कि बूढ़ा पहाड़ को नक्सलियों से मुक्त कराने के लिए झारखंड पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिला पुलिस, जगुआर, कोबरा और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से मेगा ऑपरेशन शुरू किया है. ऑपरेशन को लेकर भारी संख्या में जगुआर की एसाल्ट ग्रुप, कोबरा और सीआरपीएफ के जवान लगाए गए हैं. पुलिस जवानों के क्षेत्र में लगातार ऑपरेशन के कारण सीमित क्षेत्र में ही नक्सली सिमट गए हैं. अब इस इलाके को भी मुक्त कराने की कवायद की जा रही है.

प्रमोद मिश्रा के बूढ़ा पहाड़ पहुंचने की भनकः माओवादी सेंट्रल कमेटी सदस्य प्रमोद मिश्रा के बूढ़ा पहाड़ पहुंचने की भनक भी पुलिस को लगी है. हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, फिलहाल बूढ़ा पहाड़ में कमांडर मारकुस बाबा उर्फ सौरभ, छोटू खेरवार, रंथू, नवीन यादव, सर्वजीत यादव और मृत्युंजय अन्य नक्सलियों के साथ मौजूद हैं. बूढ़ा पहाड़ नक्सलियों के लिए अब तक सबसे सुरक्षित पनाहगाह रहा है.

operation against Naxalites on Budha Pahad Palamu
बरसात में बूढ़ा पहाड़ पर फोर्स का ऑपरेशन

गढ़वा-लातेहार के दुर्गम इलाके में स्थित यह पहाड़ की सीमा छत्तीसगढ़ से लगी है. नक्सलियों पर जब भी दबाव बढ़ता है तो वे यहीं से छत्तीसगढ़ की ओर से आना जाना करते हैं, उनकी आवाजाही रोकने के लिए गढ़वा, छत्तीसगढ़ और लातेहार के तटीय इलाकों में पुलिस की दबिश बढ़ा दी गई है. सेंट्रल कमेटी सदस्य प्रमोद की गतिविधि पर भी पुलिस की खास नजर है.

मालूम हो कि बूढ़ा पहाड़ करीब 60 किमी की परिधि में है, भौगोलिक दृष्टिकोण से पहाड़ बड़े क्षेत्र में होने के कारण उसे पूरी तरह नक्सलियों से मुक्त कराना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. माओवादी मिथलेश की गिरफ्तारी के बाद इलाके की जिम्मेदारी माओवादियों के सेंट्रल कमेटी सदस्य जगदीश के बेटे सौरभ को दी गई थी. जहानाबाद का सौरभ संगठन में मारकुस बाबा के नाम से जाना जाता है.


ये भी पढ़ें-एक करोड़ के इनामी नक्सली अरविंद जी का घोड़ा 'चेतक' बना झारखंड जगुआर का मेहमान, सरेंडर की दे रहा है प्रेरणा

क्यों अहम है बूढ़ा पहाड़ः प्रतिबंधित नक्सली संगठन माओवादियों के लिए बूढ़ा पहाड़ राजधानी के रूप में विकसित है. बूढ़ा पहाड़ में माओवादियों के बंकर और ट्रेनिंग कैंप भी हैं. इसे माओवादियों के लिए सबसे सुरक्षित जगह माना जाता है. यहां कई बार अभियान चलाए गए हैं, बावजूद इसके यहां से माओवादी भागने में सफल रहे हैं.

भौगोलिक संरचना की अच्छे जानकारी रखने के कारण माओवादी अपने आपको यहां सुरक्षित मानते हैं. झारखंड बिहार छत्तीसगढ़ के टॉप लेवल के कमांडर का यहां निवास स्थान होता है, जहां से यह सभी राज्यों में अपना नियंत्रण रखते हैं. जानकारों का मानना है कि यदि पुलिस बूढ़ा पहाड़ में सफल ऑपरेशन चला लेती है तो माओवादियों की कमर टूट जाएगी.

बड़ी संख्या में आईईडीः बताया जाता है कि बूढ़ा पहाड़ के इलाके में माओवादियों की ओर से बड़ी संख्या में आईईडी लगाई गई है. लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि माओवादियों द्वारा बूढ़ा पहाड़ के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर आईईडी लगाई गई है. पुलिस की टीम ऑपरेशन के दौरान आईईडी को हटाते हुए लगातार आगे बढ़ रही है. एसपी ने कहा कि माओवादियों के खिलाफ चल रहे इस बड़े अभियान से बौखलाए नक्सलियों ने कुछ विस्फोट भी किए हैं.


बुलबुल जंगल के बाद बूढ़ा पहाड़ की बारीः यहां बताते चलें कि लातेहार एसपी अंजनी अंजन की सफल रणनीति के बीच गत दिनों लातेहार और लोहरदगा जिले की सीमा पर स्थित बुलबुल जंगल में माओवादियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया गया था. एसपी अंजनी अंजन की ओर से तैयार किए गए ब्लूप्रिंट के आधार पर चलाए गए ऑपरेशन में पुलिस को भारी सफलता मिली थी. इस ऑपरेशन का यह प्रतिफल हुआ कि बुलबुल जंगल नक्सलियों के चंगुल से मुक्त हो गया.

नक्सलियों के सफाए के बाद ही चैनः बूढ़ा पहाड़ के इलाके को भी नक्सलियों के चंगुल से मुक्त करने के लिए एसपी अंजनी अंजन के नेतृत्व में ऑपरेशन जारी है. एसपी अंजनी अंजन का कहना है कि बूढ़ा पहाड़ के इलाके में चारों तरफ से माओवादियों के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन जारी है. पूरे इलाके को नक्सलियों के चंगुल से मुक्त बनाने के बाद ही ऑपरेशन पूरा होगा.

लातेहार/रांचीः झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ सीमा से सटे बूढ़ा पहाड़ पर बरसात में भी घमासान मचा है. नक्सलियों के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले इस इलाके में पिछले एक सप्ताह से जिला पुलिस, जगुआर, कोबरा और सीआरपीएफ के जवान नक्सलियों की हिमाकत का हिसाब ले रहे हैं. Budha Pahad Palamu पर नक्सलियों की नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के बीच से कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आ रही हैं, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. बहरहाल बूढ़ा पहाड़ की घेराबंदी कर दी गई है. लातेहार एसपी ,पलामू एसपी और गढ़वा एसपी भी अभियान में शामिल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें-लोहरदगा पुलिस के लिए सिरदर्द बना माओवादी कमांडर रविंद्र गंझू, ऑपरेशन के बावजूद गिरफ्त से बाहर

बीहड़ में नदी पार कर नक्सलियों की मांद में घुसी पुलिसः नक्सलियों के खात्मे के संकल्प को लेकर बूढ़ा पहाड़ ऑपरेशन चलाया जा रहा है. ऑपरेशन की कुछ तस्वीरें जंगल से निकलकर बाहर आई हैं, जिसे देखकर आप यहां अंदाजा लगा सकते हैं कि झारखंड पुलिस और केंद्रीय बल के जवान किस कदर नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे हैं. नक्सलियों के ठिकाने की सूचना मिलने पर सुरक्षा बल नदी और नालों को भी पार करने से नहीं चूक रहे हैं.

सुनें लातेहार एसपी का बयान

लातेहार से सटे बॉर्डर इलाके से एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें जवान नक्सलियों की मांद में जाने के लिए नदी को पार कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने बाकायदा पहले नदी के एक छोर से दूसरे छोर तक रस्सी बांधी है और फिर एक-एक करके सभी जवान अपने हथियार को सुरक्षित रखते हुए नदी पार कर रहे हैं.

बड़ा अभियान जारीः गौरतलब है कि बूढ़ा पहाड़ को नक्सलियों से मुक्त कराने के लिए झारखंड पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिला पुलिस, जगुआर, कोबरा और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से मेगा ऑपरेशन शुरू किया है. ऑपरेशन को लेकर भारी संख्या में जगुआर की एसाल्ट ग्रुप, कोबरा और सीआरपीएफ के जवान लगाए गए हैं. पुलिस जवानों के क्षेत्र में लगातार ऑपरेशन के कारण सीमित क्षेत्र में ही नक्सली सिमट गए हैं. अब इस इलाके को भी मुक्त कराने की कवायद की जा रही है.

प्रमोद मिश्रा के बूढ़ा पहाड़ पहुंचने की भनकः माओवादी सेंट्रल कमेटी सदस्य प्रमोद मिश्रा के बूढ़ा पहाड़ पहुंचने की भनक भी पुलिस को लगी है. हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, फिलहाल बूढ़ा पहाड़ में कमांडर मारकुस बाबा उर्फ सौरभ, छोटू खेरवार, रंथू, नवीन यादव, सर्वजीत यादव और मृत्युंजय अन्य नक्सलियों के साथ मौजूद हैं. बूढ़ा पहाड़ नक्सलियों के लिए अब तक सबसे सुरक्षित पनाहगाह रहा है.

operation against Naxalites on Budha Pahad Palamu
बरसात में बूढ़ा पहाड़ पर फोर्स का ऑपरेशन

गढ़वा-लातेहार के दुर्गम इलाके में स्थित यह पहाड़ की सीमा छत्तीसगढ़ से लगी है. नक्सलियों पर जब भी दबाव बढ़ता है तो वे यहीं से छत्तीसगढ़ की ओर से आना जाना करते हैं, उनकी आवाजाही रोकने के लिए गढ़वा, छत्तीसगढ़ और लातेहार के तटीय इलाकों में पुलिस की दबिश बढ़ा दी गई है. सेंट्रल कमेटी सदस्य प्रमोद की गतिविधि पर भी पुलिस की खास नजर है.

मालूम हो कि बूढ़ा पहाड़ करीब 60 किमी की परिधि में है, भौगोलिक दृष्टिकोण से पहाड़ बड़े क्षेत्र में होने के कारण उसे पूरी तरह नक्सलियों से मुक्त कराना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. माओवादी मिथलेश की गिरफ्तारी के बाद इलाके की जिम्मेदारी माओवादियों के सेंट्रल कमेटी सदस्य जगदीश के बेटे सौरभ को दी गई थी. जहानाबाद का सौरभ संगठन में मारकुस बाबा के नाम से जाना जाता है.


ये भी पढ़ें-एक करोड़ के इनामी नक्सली अरविंद जी का घोड़ा 'चेतक' बना झारखंड जगुआर का मेहमान, सरेंडर की दे रहा है प्रेरणा

क्यों अहम है बूढ़ा पहाड़ः प्रतिबंधित नक्सली संगठन माओवादियों के लिए बूढ़ा पहाड़ राजधानी के रूप में विकसित है. बूढ़ा पहाड़ में माओवादियों के बंकर और ट्रेनिंग कैंप भी हैं. इसे माओवादियों के लिए सबसे सुरक्षित जगह माना जाता है. यहां कई बार अभियान चलाए गए हैं, बावजूद इसके यहां से माओवादी भागने में सफल रहे हैं.

भौगोलिक संरचना की अच्छे जानकारी रखने के कारण माओवादी अपने आपको यहां सुरक्षित मानते हैं. झारखंड बिहार छत्तीसगढ़ के टॉप लेवल के कमांडर का यहां निवास स्थान होता है, जहां से यह सभी राज्यों में अपना नियंत्रण रखते हैं. जानकारों का मानना है कि यदि पुलिस बूढ़ा पहाड़ में सफल ऑपरेशन चला लेती है तो माओवादियों की कमर टूट जाएगी.

बड़ी संख्या में आईईडीः बताया जाता है कि बूढ़ा पहाड़ के इलाके में माओवादियों की ओर से बड़ी संख्या में आईईडी लगाई गई है. लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि माओवादियों द्वारा बूढ़ा पहाड़ के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर आईईडी लगाई गई है. पुलिस की टीम ऑपरेशन के दौरान आईईडी को हटाते हुए लगातार आगे बढ़ रही है. एसपी ने कहा कि माओवादियों के खिलाफ चल रहे इस बड़े अभियान से बौखलाए नक्सलियों ने कुछ विस्फोट भी किए हैं.


बुलबुल जंगल के बाद बूढ़ा पहाड़ की बारीः यहां बताते चलें कि लातेहार एसपी अंजनी अंजन की सफल रणनीति के बीच गत दिनों लातेहार और लोहरदगा जिले की सीमा पर स्थित बुलबुल जंगल में माओवादियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया गया था. एसपी अंजनी अंजन की ओर से तैयार किए गए ब्लूप्रिंट के आधार पर चलाए गए ऑपरेशन में पुलिस को भारी सफलता मिली थी. इस ऑपरेशन का यह प्रतिफल हुआ कि बुलबुल जंगल नक्सलियों के चंगुल से मुक्त हो गया.

नक्सलियों के सफाए के बाद ही चैनः बूढ़ा पहाड़ के इलाके को भी नक्सलियों के चंगुल से मुक्त करने के लिए एसपी अंजनी अंजन के नेतृत्व में ऑपरेशन जारी है. एसपी अंजनी अंजन का कहना है कि बूढ़ा पहाड़ के इलाके में चारों तरफ से माओवादियों के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन जारी है. पूरे इलाके को नक्सलियों के चंगुल से मुक्त बनाने के बाद ही ऑपरेशन पूरा होगा.

Last Updated : Aug 21, 2022, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.