लातेहार: जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के बालू गांव में सोमवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टेंपो को टक्कर मार दी. इस घटना में ट्रैक्टर पर सवार मजदूर की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए हैं. मृतक बालूमाथ थाना क्षेत्र के दाड़ा गांव का रहने वाला अनूप उरांव है.
ये भी पढ़ें- लातेहार में वज्रपात से दो बच्चों की मौत, तीन घायल
ट्रैक्टर ने टेंपो को मारी टक्कर
मिली जानकारी के अनुसार रांची निवासी मोहम्मद अयान और बालूमाथ निवासी मोहम्मद इम्तियाज बालू गांव के पास सड़क किनारे टेंपो खड़ा कर तरबूज बेच रहे थे. इस दौरान अचानक विपरीत दिशा से अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ट्रैक्टर खुद भी अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर खेत में चला गया. वहीं, ट्रैक्टर में सवार मजदूर गिरकर ट्रैक्टर की चपेट में आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं, तरबूज बेच रहे दोनों व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
घटना के बाद तत्परता दिखाते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों घायलों को तत्काल बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर अशोक ओड़िया के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने घायलों का प्राथमिक इलाज किया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस समय घटना घटी उस समय दोनों तरबूज व्यापारी टेंपो से नीचे उतरकर तरबूज बेच रहे थे. यदि दोनों टेंपो पर सवार होते तो दुर्घटना और भीषण हो सकती थी.
दुर्घटना की सूचना के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया.