लातेहार: जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चंदवा थाना क्षेत्र से एक ट्रक में छिपाए गए 1,150 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया. मौके पर पुलिस ने शराब तस्कर अशरफ अली को भी गिरफ्तार किया गया. यह शराब बिहार के मुजफ्फरपुर भेजा जा रहा था.
जानकारी के अनुसार, ट्रक में छिपाकर बड़े पैमाने पर अवैध शराब बिहार ले जाया जा रहा था. इस सूचना पर एसपी प्रशांत आनंद के निर्देश पर चंदवा पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी की और चिन्हित ट्रक को पकड़ लिया. ट्रक बाहर से खाली दिख रहा था. लेकिन जब पुलिस ने ट्रक की गहनता से छानबीन की, तो डाला में छिपा कर रखे गए शराब के बोतल बरामद हुए.
इसे भी पढ़ें- चतरा का अपहृत बच्चा रामगढ़ से सकुशल बरामद, अपहरणकर्ता भी हुआ गिरफ्तार
6 लाख से अधिक की है शराब
थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा ने बताया कि एसपी को सूचना मिली थी कि रांची के चेक पोस्ट नंबर 1 के पास छोटी ट्रक में छिपा कर शराब ले जाया जा रहा है. इसी सूचना पर छापेमारी कर शराब को जब्त किया गया. वहीं बरामद शराब की कीमत 6 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा है.