लातेहार: जिला के महुआडांड़ प्रखंड के इलाकों में जंगली जानवरों का आतंक चरम पर है. महुआडांड़ वन क्षेत्र के कुकुदपाठ गांव के निकट स्थित जंगल में एक जंगली भालू ने एक ग्रामीण पर हमला कर उसे मार डाला. मृतक बंधु नागशिया महुआडांड़ थाना क्षेत्र के बासंडीह गांव का था.
ये भी पढ़ें- आबादी में घुसा गजराज का कुनबा तो थम गईं लोगों की सांसें, बढ़ता जा रहा संघर्ष
जंगली भालू के हमले से एक व्यक्ति की मौत
बंधु नगेसिया का शव बुधवार को बरामद हुआ, बताया गया कि मंगलवार को वह जंगल में गया था, शाम को वह घर नहीं लौटा. इससे परिवार वाले परेशान हो गए, बुधवार को ग्रामीण उसे खोजने जंगल की ओर गए. काफी खोजबीन के बाद जंगल में उसका शव ग्रामीणों ने देखा. शव को देखने से स्पष्ट लग रहा था कि किसी जंगली जानवर के हमले से उसकी मौत हो हुई है.
वन विभाग को दी गई जानकारी
घटना की जानकारी तत्काल वन विभाग के अधिकारियों को दी गई. सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. मुआयना कर बताया कि ग्रामीण की मौत भालू के हमले के कारण हुई है, क्योंकि इस प्रकार से हमला भालू ही करता है. ग्रामीणों ने बताया कि इस इलाके में भालूओं की संख्या काफी है.
परिजनों को दिया गया मुआवजा
घटना के बाद वन विभाग के रेंजर वृंदा पांडेय ने मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवजा के रूप से 25 हजार रूपए दिए, शेष राशि कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद दी जाएगी. रेंजर ने बताया कि जंगली जानवर के हमले से मौत होने पर मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने का प्रावधान है.
पुलिस ने शव को लिया कब्जें में
घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जें में ले लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.