ETV Bharat / state

लातेहार: अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, मुआवजे को लेकर सड़क जाम - लातेहार में सड़क हादसे में एक युवक की मौत

लातेहार जिले में अनियंत्रित ट्रक और बाइक की टक्कर होने का मामला सामने आया है. टक्कर के कारण बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने सड़क जाम किया है.

one-person-dead-in-road-accident-in-latehar
युवक की मौत
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 1:18 PM IST

लातेहार: जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में रफ्तार की कहर ने एक युवक की जान ले ली. बालूमाथ-पाकी मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल डाला, जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया है.

अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को कुचला

जानकारी के अनुसार, हेरहंज थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी रब्बानी अंसारी मोटरसाइकिल से बालूमाथ की ओर जा रहा था. इसी दौरान सामने से आ रहे कोयला लदे ट्रक ने झाबर ग्राम अंतर्गत भगत मोड़ के पास बाइक सवार को कुचल दिया. घटना में बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक रब्बानी अंसारी टाइल्स मार्बल लगाने का काम करता था. वह इसी काम को लेकर अपने घर से बालूमाथ की ओर जा रहा था.

इसे भी पढ़ें-गिरिडीहः भाजपाइयों पर अंबेडकर भवन से झंडा हटाने का आरोप, भीम आर्मी ने की कार्रवाई की मांग

लोगों ने किया सड़क जाम

इधर, इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया है ओर मुआवजा की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस पथ पर ट्रकों का परिचालन काफी तेज गति से होता है. ऐसे में अक्सर यहां लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. लोगों का कहना था कि मृतक के परिजनों को तत्काल उचित मुआवजा दिया जाए. वहीं, पथ पर यातायात नियमों का पालन करवाया जाए.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

मामले की सूचना मिलने के बाद बालूमाथ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जाम खुलवाने का प्रयास की, लेकिन जाम कर रहे लोग बिना मुआवजा दिए जाम हटाने की बात से इनकार कर रहे हैं. घटना की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को दे दी गई है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी ने लोगों को समझाया और जाम हटवाया.

लातेहार: जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में रफ्तार की कहर ने एक युवक की जान ले ली. बालूमाथ-पाकी मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल डाला, जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया है.

अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को कुचला

जानकारी के अनुसार, हेरहंज थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी रब्बानी अंसारी मोटरसाइकिल से बालूमाथ की ओर जा रहा था. इसी दौरान सामने से आ रहे कोयला लदे ट्रक ने झाबर ग्राम अंतर्गत भगत मोड़ के पास बाइक सवार को कुचल दिया. घटना में बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक रब्बानी अंसारी टाइल्स मार्बल लगाने का काम करता था. वह इसी काम को लेकर अपने घर से बालूमाथ की ओर जा रहा था.

इसे भी पढ़ें-गिरिडीहः भाजपाइयों पर अंबेडकर भवन से झंडा हटाने का आरोप, भीम आर्मी ने की कार्रवाई की मांग

लोगों ने किया सड़क जाम

इधर, इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया है ओर मुआवजा की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस पथ पर ट्रकों का परिचालन काफी तेज गति से होता है. ऐसे में अक्सर यहां लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. लोगों का कहना था कि मृतक के परिजनों को तत्काल उचित मुआवजा दिया जाए. वहीं, पथ पर यातायात नियमों का पालन करवाया जाए.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

मामले की सूचना मिलने के बाद बालूमाथ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जाम खुलवाने का प्रयास की, लेकिन जाम कर रहे लोग बिना मुआवजा दिए जाम हटाने की बात से इनकार कर रहे हैं. घटना की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को दे दी गई है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी ने लोगों को समझाया और जाम हटवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.