लातेहारः मनिका थाना क्षेत्र के देवबार मोड़ के पास बुधवार की सुबह कार और ट्रक के बीच टक्कर हुई. इस सड़क दुर्घटना (Road accident in Latehar) में नागेंद्र यादव की घटनास्थल पर मौत हो गई है. वहीं, कार में सवार पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बताया जा रहा है कि यह घटना घने कोहरे के कारण घटी है.
यह भी पढ़ेंः लातेहार में भीषण सड़क दुर्घटना, हादसे में तीन युवकों की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा
बुधवार की सुबह जिले के विभिन्न इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ था. इसी दौरान लातेहार के मोहनपुर गांव के रहने वाले नागेंद्र यादव अपने कार से तासु गांव के रहने वाले मजदूरों को लेकर डेहरी की ओर जा रहे थे. इसी दौरान एनएच 75 पर स्थित देवबार मोड़ के पास घना कोहरा होने के कारण उनकी कार की टक्कर एक ट्रक से हो गई. घटना इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. घटना में कार पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है.
घटना के बाद रास्ते से गुजर रहे मनिका गांव के रहने वाले अख्तर अंसारी ने मानवता का परिचय देते हुए घटना में घायल सभी लोगों को अपने वाहन से इलाज के लिए लातेहार सदर अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने नागेंद्र यादव को मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना में घायल तासू गांव के रहने वाले मजदूर धर्मेंद्र उरांव, परमेश्वर भुइयां, राजमुनी देवी, संतोष भुइयां और 5 वर्षीय बच्ची पाको कुमारी का प्राथमिक उपचार करने के बाद रेफर कर दिया है.
घटना की सूचना मिलने के बाद नागेंद्र के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. परिजनों को घटना की सूचना मिलने के बाद रो रो कर बुरा हाल है. मिली जानकारी के अनुसार नागेंद्र यादव अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. उसकी मौत के बाद परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट गया है.