लातेहारः सदर प्रखंड के पांडेपुरा स्कूल में पढ़ने वाले दो बच्चे लड़ने लगे. इस लड़ाई में एक बच्चे का सिर फट गया. घायल बच्चे को स्थानीय लोगों ने आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना के विरोध में भीम आर्मी और बच्चे के परिजनों ने रांची डालटेनगंज सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ेंः लातेहार कस्तूरबा आवासीय विद्यालय से भागी नाबालिग पलामू में बरामद, सीडब्ल्यूसी ने वार्डन से मांगा जवाब
सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन घटनास्थल पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन प्रदर्शनकारी मुआवजे के रूप में सरकारी नौकरी, 50 लाख रुपये के साथ साथ दोषी को सजा देने की मांग पर अड़े हैं. प्रशासन ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. इस मामले में दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
पांडेपुर स्कूल में पढ़ने वाले कुछ बच्चे आपस में झगड़ा कर रहे थे. इसी दौरान एक बच्चा गुस्से में आकर पत्थर चला दिया. इससे तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले विकास कुमार का सिर फट गया. इसके बाद विकास को एक निजी क्लीनिक में इलाज करवाया और लातेहार सदर अस्पताल में इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बच्चे के पिता सुरेश राम ने बताया कि सिर फटने और समय पर इलाज नहीं होने के कारण मौत हो गई है.
इस घटना के विरोध में गुरुवार को लातेहार समाहरणालय के निकट एनएच 75 को जाम कर दिया. जाम कर रहे लोगों का आरोप था कि बच्चे के इलाज में लापरवाही बरती गई. वहीं, पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने में भी लापरवाही बरती है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच हो और इसमें जो भी दोषी पाया जाए, उन्हें कड़ी सजा दी जाए. इसके साथ ही पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए. सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद लातेहार डीएसपी संतोष कुमार मिश्र, अंचल अधिकारी रूद्र प्रताप, प्रखंड विकास पदाधिकारी मेघनाथ उरांव, पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता आदि घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन स्थानीय लोग अपनी मांगों पर अड़े हैं.