ETV Bharat / state

लातेहारः बेतला नेशनल पार्क में जंगली हाथी की मौत - लातेहार में हाथी की मौत

बेतला नेशनल पार्क में हाथी की मौत
one elephant died in betla national park
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 7:18 AM IST

Updated : Jul 14, 2020, 1:56 PM IST

07:13 July 14

लातेहारः बेतला नेशनल पार्क में जंगली हाथी की मौत

बेतला नेशनल पार्क में हाथी की मौत

लातेहारः बेतला नेशनल पार्क में सोमवार की रात एक हथिनी की मौत हो गई है. मंगलवार की सुबह सर्च अभियान में निकले वनकर्मियों ने हथिनी का शव देखकर घटना की जानकारी वन विभाग के वरीय अधिकारियों को दी. जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. वन अधिकारी जांच में जुटे हैं.

आज एक बार फिर से बेतला नेशनल पार्क क्षेत्र अंतर्गत छिपादोहर महुआडांड़ मार्ग के मुख्य सड़क के समीप झाड़ियों में एक हथिनी मरी हुई अवस्था में मिली. जिसकी सूचना मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और घटना स्थल पर लोगों का जमवाड़ा लग गया. मौके पर पहुंचे रेंजर प्रेम प्रसाद ने वन कर्मियों के साथ मिलकर घटनास्थल को सील करते हुए घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों के साथ साथ पशु चिकित्सकों की विशेष टीम को दी. घटना को लेकर रेंजर प्रेम प्रसाद ने बताया कि हथिनी की मौत को लेकर विभाग ने जांच शुरू कर दी है. वहीं मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से हो पाएगा.

ये भी देखें- हजारीबाग में किसानों के लिए पाठशाला का आयोजन, उन्नत खेती के लिए किया जा रहा प्रशिक्षित

बता दें कि इससे पहले भी बेतला नेशनल पार्क में एक बाघिन और दो बायसन की मौत अज्ञात कारणों से हो गई थी. इधर हाथी की मौत के बाद पलामू टाइगर रिजर्व में शोक की लहर है. पलामू टाइगर रिजर्व में हाथी की मौत की घटना इससे पहले भी घट चुकी है.

07:13 July 14

लातेहारः बेतला नेशनल पार्क में जंगली हाथी की मौत

बेतला नेशनल पार्क में हाथी की मौत

लातेहारः बेतला नेशनल पार्क में सोमवार की रात एक हथिनी की मौत हो गई है. मंगलवार की सुबह सर्च अभियान में निकले वनकर्मियों ने हथिनी का शव देखकर घटना की जानकारी वन विभाग के वरीय अधिकारियों को दी. जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. वन अधिकारी जांच में जुटे हैं.

आज एक बार फिर से बेतला नेशनल पार्क क्षेत्र अंतर्गत छिपादोहर महुआडांड़ मार्ग के मुख्य सड़क के समीप झाड़ियों में एक हथिनी मरी हुई अवस्था में मिली. जिसकी सूचना मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और घटना स्थल पर लोगों का जमवाड़ा लग गया. मौके पर पहुंचे रेंजर प्रेम प्रसाद ने वन कर्मियों के साथ मिलकर घटनास्थल को सील करते हुए घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों के साथ साथ पशु चिकित्सकों की विशेष टीम को दी. घटना को लेकर रेंजर प्रेम प्रसाद ने बताया कि हथिनी की मौत को लेकर विभाग ने जांच शुरू कर दी है. वहीं मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से हो पाएगा.

ये भी देखें- हजारीबाग में किसानों के लिए पाठशाला का आयोजन, उन्नत खेती के लिए किया जा रहा प्रशिक्षित

बता दें कि इससे पहले भी बेतला नेशनल पार्क में एक बाघिन और दो बायसन की मौत अज्ञात कारणों से हो गई थी. इधर हाथी की मौत के बाद पलामू टाइगर रिजर्व में शोक की लहर है. पलामू टाइगर रिजर्व में हाथी की मौत की घटना इससे पहले भी घट चुकी है.

Last Updated : Jul 14, 2020, 1:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.