ETV Bharat / state

डायन बिसाही के शक में बुजुर्ग की हत्या, दो दोस्तों ने पीट-पीटकर ली जान - क्राइम न्यूज लातेहार

अंधविश्वास ने एक की जान ले ली. लातेहार में डायन बिसाही के शक में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गयी. सदर थाना क्षेत्र के दुगला गांव में दो युवकों में बुजुर्ग की पीट-पीटकर जान ले ली. पुलिस ने दोनों को शिकंजे में ले लिया है.

old man murdered on charges of witchcraft in Latehar
लातेहार
author img

By

Published : Feb 28, 2022, 10:30 PM IST

Updated : Mar 1, 2022, 7:39 AM IST

लातेहारः भले ही विज्ञान चांद और तारों तक पहुंच गया है. लेकिन आज भी अंधविश्वास की जड़ें समाज में फैली हुई हैं. इसी अंधविश्वास ने लातेहार सदर थाना क्षेत्र के दुगला गांव के एक बुजुर्ग की जान ले ली. गांव के ही 2 युवकों ने डायन बिसाही का आरोप लगाकर उसकी हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- डायन बिसाही का आरोप लगाकर अधेड़ की हत्या, गांव के ही 10-12 लोगों ने दिया घटना को अंजाम

लातेहार में डायन बिसाही के शक में बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है, घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दुगला गांव निवासी बुजुर्ग पर गांव के ही सकेस उरांव के द्वारा डायन बिसाही का आरोप लगाते हुए हमेशा झगड़ा किया जाता था. रविवार की रात भी इसी मामले को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था. सकेस उरांव के घर जब भी कोई बीमार होता था तो वह उसी वृद्ध पर ही डायन बिसाही करने का आरोप लगाता था. इसी मामले को लेकर दोनों में काफी विवाद था. विवाद के बाद सकेस उरांव ने अपने एक अन्य दोस्त सनी उरांव के साथ मिलकर वृद्ध की हत्या की योजना बनाई. मौका देख कर कुल्हाड़ी और डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी.


घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तत्काल मामले की छानबीन में जुट गयी. मामले की जांच के दौरान पुलिस को सुराग मिला कि सकेस उरांव और बुजुर्ग के बीच रविवार की रात विवाद हुआ था. इसी सुराग के आधार पर पुलिस ने सकेस उरांव को हिरासत में लेकर पूछताछ आरंभ की. पूछताछ के बाद सकेस उरांव ने हत्या के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि उसने अपने मित्र के साथ मिलकर हत्या की है. गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयोग किए गए कुल्हाड़ी और डंडे को भी बरामद कर लिया. पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया है. डायन बिसाही के शक में हत्या की घटना से गांव में मातम के साथ-साथ भय का माहौल भी व्याप्त है.

लातेहारः भले ही विज्ञान चांद और तारों तक पहुंच गया है. लेकिन आज भी अंधविश्वास की जड़ें समाज में फैली हुई हैं. इसी अंधविश्वास ने लातेहार सदर थाना क्षेत्र के दुगला गांव के एक बुजुर्ग की जान ले ली. गांव के ही 2 युवकों ने डायन बिसाही का आरोप लगाकर उसकी हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- डायन बिसाही का आरोप लगाकर अधेड़ की हत्या, गांव के ही 10-12 लोगों ने दिया घटना को अंजाम

लातेहार में डायन बिसाही के शक में बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है, घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दुगला गांव निवासी बुजुर्ग पर गांव के ही सकेस उरांव के द्वारा डायन बिसाही का आरोप लगाते हुए हमेशा झगड़ा किया जाता था. रविवार की रात भी इसी मामले को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था. सकेस उरांव के घर जब भी कोई बीमार होता था तो वह उसी वृद्ध पर ही डायन बिसाही करने का आरोप लगाता था. इसी मामले को लेकर दोनों में काफी विवाद था. विवाद के बाद सकेस उरांव ने अपने एक अन्य दोस्त सनी उरांव के साथ मिलकर वृद्ध की हत्या की योजना बनाई. मौका देख कर कुल्हाड़ी और डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी.


घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तत्काल मामले की छानबीन में जुट गयी. मामले की जांच के दौरान पुलिस को सुराग मिला कि सकेस उरांव और बुजुर्ग के बीच रविवार की रात विवाद हुआ था. इसी सुराग के आधार पर पुलिस ने सकेस उरांव को हिरासत में लेकर पूछताछ आरंभ की. पूछताछ के बाद सकेस उरांव ने हत्या के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि उसने अपने मित्र के साथ मिलकर हत्या की है. गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयोग किए गए कुल्हाड़ी और डंडे को भी बरामद कर लिया. पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया है. डायन बिसाही के शक में हत्या की घटना से गांव में मातम के साथ-साथ भय का माहौल भी व्याप्त है.

Last Updated : Mar 1, 2022, 7:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.