लातेहारः जिला मुख्यालय के रेलवे पूर्वी केबिन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक नीलगाय की मौत हो गयी है. घटना के बाद वन विभाग की टीम पहुंची और मृत नीलगाय के शव को पोस्टर्माटम कराने के बाद दफन कर दिया.
यह भी पढ़ेंःलातेहारः तीन माओवादी गिरफ्तार, लेवी के पैसे भी बरामद
स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक पर नीलगाय को गंभीर हालत गिरा देखा, जिसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दिया. फिर वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची, तब तक नीलगाय की मौत हो चुकी थी. लातेहार डीएफओ रोशन कुमार ने बताया कि नीलगाय को चोट लगने के कारण अधिक ब्लीडिंग हुई, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
बता दें कि लातेहार जिले में रेलवे ट्रैक जानवरों के लिए काल बन रहा है. पिछले वर्ष अगस्त माह में ट्रेन की चपेट में आने से केचकी स्टेशन के समीप पांच हिरणों की मौत हो गई थी. यह सभी हिरण बेतला नेशनल पार्क के थे.