लातेहार: जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में संदिग्ध संवेदकों के घर एनआईए की टीम ने शनिवार को छापेमारी की. छापेमारी का कार्य लगभग 5 घंटे तक चला. बड़ी संख्या में अधिकारी और पुलिस के जवान छापेमारी टीम में शामिल थे.
क्या है पूरा मामला
दरअसल बीते साल 22 नवंबर की रात प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत लुकुईया मोड़ के पास पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी में अचानक से हमला बोल दिया. इस नक्सली हमलें में एक एएसआई समेत चार जवान शहीद हो गए थे. प्रारंभिक जांच के बाद माओवादी के कुछ नक्सली भी पकड़े गए थे, जिन्होंने इस घटनाक्रम के संबंध में कई अहम जानकारियां पुलिस को दी थी. थाना से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर एनएच किनारे हुई घटना को सरकार ने गंभीरता से लिया और इसकी जांच एनआईए को सौंप दी. एनआईए की टीम पिछले एक माह से जिले के विभिन्न थानों में जांच कर रही है. इसी क्रम में चंदवा निवासी एस सिंह के घर भी शनिवार की सुबह एनआईए की टीम पूछताछ के लिए पहुंची और छानबीन कर रही है.
कई लोग हो चुके हैं गिरफ्तार
पुलिस टीम पर हमले के मामले में अब तक कई लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. इस मामले में पहली गिरफ्तारी इसी साल जनवरी माह के पहले सप्ताह में हुई थी. जिसमें सात माओवादियों को पकड़ा गया था. पकड़े गए लोगों ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी थी. उसी मामले पुलिस लगातार छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़े- सहानुभूति की लहर कर सकती है चिराग की 'नैया' पार, 'फंसे' नीतीश
कुछ भी बताने से अधिकारी कर रहे हैं इनकार
इस मामले में अभी कुछ भी बताने से अधिकारी स्पष्ट इनकार कर रहे हैं. जिले के एक पुलिस अधिकारी ने सिर्फ इतना बताया कि एनआईए की टीम नक्सली घटना को लेकर छानबीन कर रही है.