लातेहारः झारखंड राज्य के राज्यपाल रमेश बैस शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर नेतरहाट पहुंचे. पहले दिन राज्यपाल रमेश बैस ने नेतरहाट में मैगनोलिया पॉइंट पर जाकर सूर्यास्त के मनोरम दृश्य का नजारा देखा. राज्यपाल कुछ देर मैगनोलिया पॉइंट पर बैठे और प्राकृतिक छटा का आनंद लिया. साथ ही मैगनोलिया पॉइंट पर तथाकथित अंग्रेज गवर्नर की बेटी मैगनोलिया तथा चरवाहे की अमर प्रेम कहानी की भी जानकारी ली.
ये भी पढ़ें-वैलेंटाइन स्पेशलः नेतरहाट की वादियों में गूंजती है अंग्रेज गवर्नर की बेटी मैगनोलिया और चरवाहे की अमर प्रेम कहानी
रविवार को करेंगे सूर्योदय का दीदारः राज्यपाल रविवार को यहां सूर्योदय का भी दीदार करेंगे. ज्ञात हो कि नेतरहाट का सूर्योदय और सूर्यास्त काफी विख्यात है. पहाड़ों की तरफ से होने वाले सूर्योदय को देखने के लिए देश के कोने-कोने से पर्यटक नेतरहाट पहुंचते हैं. राज्यपाल भी नेतरहाट के सूर्योदय का दर्शन करेंगे. इसके अलावा राज्यपाल नेतरहाट के प्रसिद्ध आवासीय विद्यालय का भी भ्रमण रविवार को करेंगे.
![Netarhat visit of Governor Ramesh Bais in latehar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-lat-governor-visit-jh10010_26032022192235_2603f_1648302755_601.jpg)
![Netarhat visit of Governor Ramesh Bais in latehar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-lat-governor-visit-jh10010_26032022192235_2603f_1648302755_194.jpg)