ETV Bharat / state

राज्यपाल रमेश बैस दो दिवसीय दौरे पर नेतरहाट पहुंचे, ग्रामीणों से सुनी मैगनोलिया और चरवाहे की अमर प्रेम कहानी - पलामू कमिश्नर जटाशंकर चौधरी

झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को नेतरहाट पहुंचे. राज्यपाल ने यहां पहाड़ों की ओट में छिपते सूर्य के की मनोरम छटा का दर्शन किया. राज्यपाल ने अंग्रेज राजकुमारी मैगनोलिया और चरवाहे की अमर प्रेम कहानी भी सुनी.

Netarhat visit of Governor Ramesh Bais in latehar
राज्यपाल रमेश बैस दो दिवसीय दौरे पर नेतरहाट पहुंचे
author img

By

Published : Mar 26, 2022, 8:44 PM IST

लातेहारः झारखंड राज्य के राज्यपाल रमेश बैस शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर नेतरहाट पहुंचे. पहले दिन राज्यपाल रमेश बैस ने नेतरहाट में मैगनोलिया पॉइंट पर जाकर सूर्यास्त के मनोरम दृश्य का नजारा देखा. राज्यपाल कुछ देर मैगनोलिया पॉइंट पर बैठे और प्राकृतिक छटा का आनंद लिया. साथ ही मैगनोलिया पॉइंट पर तथाकथित अंग्रेज गवर्नर की बेटी मैगनोलिया तथा चरवाहे की अमर प्रेम कहानी की भी जानकारी ली.

ये भी पढ़ें-वैलेंटाइन स्पेशलः नेतरहाट की वादियों में गूंजती है अंग्रेज गवर्नर की बेटी मैगनोलिया और चरवाहे की अमर प्रेम कहानी

रविवार को करेंगे सूर्योदय का दीदारः राज्यपाल रविवार को यहां सूर्योदय का भी दीदार करेंगे. ज्ञात हो कि नेतरहाट का सूर्योदय और सूर्यास्त काफी विख्यात है. पहाड़ों की तरफ से होने वाले सूर्योदय को देखने के लिए देश के कोने-कोने से पर्यटक नेतरहाट पहुंचते हैं. राज्यपाल भी नेतरहाट के सूर्योदय का दर्शन करेंगे. इसके अलावा राज्यपाल नेतरहाट के प्रसिद्ध आवासीय विद्यालय का भी भ्रमण रविवार को करेंगे.

देखें पूरी खबर
अधिकारियों ने किया स्वागतः इससे पूर्व राज्यपाल के नेतरहाट आगमन पर जिले के वरीय अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. पलामू कमिश्नर जटाशंकर चौधरी, लातेहार उपायुक्त अबु इमरान, एसपी अंजनी अंजन आदि अधिकारियों ने उन्हें बुके देकर स्वागत किया. वहीं नेतरहाट के अरुणोदय गेस्ट हाउस में राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. राज्यपाल के नेतरहाट आगमन पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. प्रशासन के तमाम अधिकारी विधि व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने में लगे हुए हैं.
Netarhat visit of Governor Ramesh Bais in latehar
राज्यपाल रमेश बैस दो दिवसीय दौरे पर नेतरहाट पहुंचे
Netarhat visit of Governor Ramesh Bais in latehar
राज्यपाल रमेश बैस दो दिवसीय दौरे पर नेतरहाट पहुंचे
राज्यपाल रमेश बैस दो दिवसीय दौरे पर नेतरहाट पहुंचे

लातेहारः झारखंड राज्य के राज्यपाल रमेश बैस शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर नेतरहाट पहुंचे. पहले दिन राज्यपाल रमेश बैस ने नेतरहाट में मैगनोलिया पॉइंट पर जाकर सूर्यास्त के मनोरम दृश्य का नजारा देखा. राज्यपाल कुछ देर मैगनोलिया पॉइंट पर बैठे और प्राकृतिक छटा का आनंद लिया. साथ ही मैगनोलिया पॉइंट पर तथाकथित अंग्रेज गवर्नर की बेटी मैगनोलिया तथा चरवाहे की अमर प्रेम कहानी की भी जानकारी ली.

ये भी पढ़ें-वैलेंटाइन स्पेशलः नेतरहाट की वादियों में गूंजती है अंग्रेज गवर्नर की बेटी मैगनोलिया और चरवाहे की अमर प्रेम कहानी

रविवार को करेंगे सूर्योदय का दीदारः राज्यपाल रविवार को यहां सूर्योदय का भी दीदार करेंगे. ज्ञात हो कि नेतरहाट का सूर्योदय और सूर्यास्त काफी विख्यात है. पहाड़ों की तरफ से होने वाले सूर्योदय को देखने के लिए देश के कोने-कोने से पर्यटक नेतरहाट पहुंचते हैं. राज्यपाल भी नेतरहाट के सूर्योदय का दर्शन करेंगे. इसके अलावा राज्यपाल नेतरहाट के प्रसिद्ध आवासीय विद्यालय का भी भ्रमण रविवार को करेंगे.

देखें पूरी खबर
अधिकारियों ने किया स्वागतः इससे पूर्व राज्यपाल के नेतरहाट आगमन पर जिले के वरीय अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. पलामू कमिश्नर जटाशंकर चौधरी, लातेहार उपायुक्त अबु इमरान, एसपी अंजनी अंजन आदि अधिकारियों ने उन्हें बुके देकर स्वागत किया. वहीं नेतरहाट के अरुणोदय गेस्ट हाउस में राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. राज्यपाल के नेतरहाट आगमन पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. प्रशासन के तमाम अधिकारी विधि व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने में लगे हुए हैं.
Netarhat visit of Governor Ramesh Bais in latehar
राज्यपाल रमेश बैस दो दिवसीय दौरे पर नेतरहाट पहुंचे
Netarhat visit of Governor Ramesh Bais in latehar
राज्यपाल रमेश बैस दो दिवसीय दौरे पर नेतरहाट पहुंचे
राज्यपाल रमेश बैस दो दिवसीय दौरे पर नेतरहाट पहुंचे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.