लातेहार: पुलिस ने एक बार फिर बूढ़ापहाड़ के एरिया से नक्सलियों के द्वारा छिपाए गए 4 अत्याधुनिक हथियार बरामद कर लिया. बरामद हथियारों में एक एलएमजी, दो एसएलआर राइफल और एक इंसास राइफल शामिल हैं. इसके अलावा 470 राउंड गोली भी बरामद हुआ है. एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की.
दरअसल, लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि बूढ़ापहाड़ के जोक पानी इलाके में नक्सलियों ने हथियार छुपा कर रखे हैं. सूचना पर कोबरा 209 और जिला पुलिस के द्वारा संयुक्त रुप से छापामारी अभियान चलाया गया. छापामारी के दौरान एक स्थान पर छिपाकर रखे गए चारों हथियार समेत अन्य सामान को बरामद किया गया. बुधवार से जारी नक्सलियों के खिलाफ छापामारी अभियान अभी भी जारी है.
नक्सलियों का गढ़ रहा था बूढ़ा पहाड़, पुलिस ने तोड़ी कमर: बूढ़ापहाड़ का एरिया नक्सलियों का गढ़ समझा जाता था. इस पहाड़ के चप्पे-चप्पे पर नक्सलियों का कब्जा था. परंतु पिछले 1 वर्षों से पुलिस के द्वारा इस इलाके में चलाए जा रहे अभियान के बाद नक्सलियों का तिलिस्म इलाके से लगभग टूट गया है. पुलिसिया दबाव में नक्सली तो यहां से भाग निकले, परंतु अपने हथियार बूढ़ापहाड़ के इलाके में छिपा दिए.
ये भी पढ़ें- IED Blast in Chaibasa: चाईबासा में एक बार फिर हुआ आईईडी ब्लास्ट, तीन जवान घायल, एयरलिफ्ट कर लाया गया रांची
इधर, नक्सलियों को बूढ़ापहाड़ के इलाके से खदेड़ने के बाद पुलिस के द्वारा पूरे इलाके में छापामारी अभियान चलाकर हथियारों को बरामद करने का कार्य किया गया. पिछले 4 माह के अंतराल में पुलिस ने बूढ़ापहाड़ के इलाके से नक्सलियों के दर्जनों अत्याधुनिक हथियार, हजारों राउंड गोली, सैकड़ों आईइडी बम और अन्य अत्याधुनिक विस्फोटक सामग्री बरामद कर नक्सलियों की कमर तोड़ दी.
अभी भी आईइडी और हथियार होने की संभावना: बूढ़ापहाड़ के इलाके को भले ही नक्सलियों के चंगुल से मुक्त करा लिया गया है परंतु अभी भी पहाड़ के कई इलाकों में आईइडी लगाए जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. पुलिस के द्वारा भी बूढ़ापहाड़ के इलाके में स्थापित पुलिस कैंप के पास इस प्रकार के सूचना पट्ट लगाए गए हैं, जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि इस इलाके में अभी भी आईइडी होने की संभावना है. संभावित आईइडी और हथियारों की बरामदगी के लिए पुलिस के द्वारा लगातार छापामारी की जा रही है.