ETV Bharat / state

Maoists in Latehar: लातेहार में नक्सलियों का तांडव, सड़क निर्माण में लगे मिक्सर मशीन और ट्रैक्टर को दिनदहाड़े जलाया

लातेहार में नक्सलियों ने उत्पात मचाया है. मंगलवार को सड़क निर्माण कार्य में लगे मिक्सर मशीन और ट्रैक्टर को दिनदहाड़े आग के हवाले कर दिया है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

Naxalites rampage in Latehar
लातेहार में नक्सलियों का तांडव
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 4:57 PM IST

देखें वीडियो

लातेहारः जिले में नक्सलियों का आतंक जारी है. मंगलवार को सुबह नक्सलियों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए मनिका थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य में लगे मिक्सर मशीन और ट्रैक्टर को दिनदहाड़े आग के हवाले कर दिया. नक्सलियों ने गाड़ियों में आग लगाने के साथ साथ काम बंद करने की धमकी दी है. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत है. घटना की जिम्मेवारी टीएसपीसी ने ली है.

यह भी पढ़ेंः लातेहार में नक्सली हमले के बाद नहीं मिली मदद, रात भर सहमे रहे कर्मी, रेलवे परिचालन सामान्य

मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार होकर नक्सली सड़क निर्माण कार्यस्थल पर पहुंचा. इसके बाद नक्सलियों ने मजदूरों को धमकी देते हुए काम बंद करने का निर्देश दिया. वहीं, सड़क निर्माण कार्य में लगे मिक्सर मशीन और ट्रैक्टर में आग लगा दी. इसके बाद नक्सलियों ने घटनास्थल पर काम कर रहे मजदूरों को धमकी देते हुए कहा कि बिना संगठन से आदेश लिए काम शुरू नहीं करना है. काम शुरू किया तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना.

नक्सलियों के जाने के बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, नक्सलियों को गिरफ्तार करने के लिए आसपास के इलाकों में छापेमारी भी की जा रही है. बताया जा रहा है कि लेवी के लिए अगलगी की घटना को अंजाम दिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने पूर्व में भी ठेकेदार को लेवी के लिए धमकी दी थी. इसके बाद मंगलवार की दोपहर अचानक मोटरसाइकिल पर सवार होकर नक्सली पहुंचा और उत्पात मचाते हुए कार्यस्थल पर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी. बता दें कि जिस सड़क पर नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है, वह सड़क लातेहार और पलामू जिले की सीमा को जोड़ती है. इस सड़क के निर्माण होने से लातेहार जिला मुख्यालय से बेतला नेशनल पार्क और छिपादोहर की दूरी काफी कम हो जाएगी. इस सड़क के निर्माण का कार्य पहले भी शुरू किया गया था. लेकिन उस समय भी सड़क का निर्माण पूरा नहीं हो पाया था. नक्सलियों ने इस पर हमला कर एक बार फिर से सड़क निर्माण कार्य को लटकाने का प्रयास किया है.

देखें वीडियो

लातेहारः जिले में नक्सलियों का आतंक जारी है. मंगलवार को सुबह नक्सलियों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए मनिका थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य में लगे मिक्सर मशीन और ट्रैक्टर को दिनदहाड़े आग के हवाले कर दिया. नक्सलियों ने गाड़ियों में आग लगाने के साथ साथ काम बंद करने की धमकी दी है. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत है. घटना की जिम्मेवारी टीएसपीसी ने ली है.

यह भी पढ़ेंः लातेहार में नक्सली हमले के बाद नहीं मिली मदद, रात भर सहमे रहे कर्मी, रेलवे परिचालन सामान्य

मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार होकर नक्सली सड़क निर्माण कार्यस्थल पर पहुंचा. इसके बाद नक्सलियों ने मजदूरों को धमकी देते हुए काम बंद करने का निर्देश दिया. वहीं, सड़क निर्माण कार्य में लगे मिक्सर मशीन और ट्रैक्टर में आग लगा दी. इसके बाद नक्सलियों ने घटनास्थल पर काम कर रहे मजदूरों को धमकी देते हुए कहा कि बिना संगठन से आदेश लिए काम शुरू नहीं करना है. काम शुरू किया तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना.

नक्सलियों के जाने के बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, नक्सलियों को गिरफ्तार करने के लिए आसपास के इलाकों में छापेमारी भी की जा रही है. बताया जा रहा है कि लेवी के लिए अगलगी की घटना को अंजाम दिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने पूर्व में भी ठेकेदार को लेवी के लिए धमकी दी थी. इसके बाद मंगलवार की दोपहर अचानक मोटरसाइकिल पर सवार होकर नक्सली पहुंचा और उत्पात मचाते हुए कार्यस्थल पर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी. बता दें कि जिस सड़क पर नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है, वह सड़क लातेहार और पलामू जिले की सीमा को जोड़ती है. इस सड़क के निर्माण होने से लातेहार जिला मुख्यालय से बेतला नेशनल पार्क और छिपादोहर की दूरी काफी कम हो जाएगी. इस सड़क के निर्माण का कार्य पहले भी शुरू किया गया था. लेकिन उस समय भी सड़क का निर्माण पूरा नहीं हो पाया था. नक्सलियों ने इस पर हमला कर एक बार फिर से सड़क निर्माण कार्य को लटकाने का प्रयास किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.