लातेहार: जिले में नक्सली संगठन एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं. नक्सली संगठन टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) ने बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित चेताग गांव के आसपास नक्सली पर्चा साटा है.
दरअसल, टीएसपीसी नक्सली संगठन का वर्चस्व जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में काफी अधिक रहा है, लेकिन पुलिसिया दबाव के कारण इस संगठन की पकड़ धीरे धीरे कमजोर होती जा रही थी. ऐसे में अपनी उपस्थिति एक बार फिर से जोरदार तरीके से दर्ज कराने को लेकर टीएसपीसी संगठन ने पोस्टर वार का तरीका अपनाया है. गुरुवार को बड़े पैमाने पर नक्सलियों का पर्चा गांव की गलियों में फेंके जाने के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है. हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और नक्सली पर्चा को जब्त कर ली.
ये भी पढ़ें: धनबाद: दुर्घटना के बाद धू-धूकर जलने लगी कार, सवार लोगों ने बचाई अपनी जान
टीएसपीसी नक्सली संगठन के द्वारा फेंके गए पर्चें में मुख्य रूप से केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करने के साथ-साथ टीएसपीसी के प्रतिद्वंदी नक्सली संगठन जेजेएमपी के खिलाफ नारे लिखे गए हैं. पर्चा में केंद्र सरकार को झारखंड विरोधी बताते हुए लोगों से अपील की गई है कि लूट, दोहन और दमन के खिलाफ आवाज बुलंद करें. वहीं, लातेहार जिले में चल रहे विभिन्न कोल परियोजना में विस्थापित ग्रामीणों को अनदेखी करने का भी आरोप लगाया गया है.