ETV Bharat / state

टीपीसी उग्रवादी संगठन का कमांडर सत्येंद्र गंझू गिरफ्तार, भारी मात्रा में गोली बरामद - नक्सली गिरफ्तार

चंदवा थाना क्षेत्र के गरदाग जंगल में उग्रवादी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे टीपीसी उग्रवादी संगठन के कमांडर सत्येंद्र गंझू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने भारी मात्रा में दैनिक उपयोग के सामान के अलावे 152 पीस गोली बरामद की है .

TPC Naxalite organization, Naxalite arrested, Naxalite Satyendra Ganjhu, crime in jharkhand, टीपीसी उग्रवादी संगठन, नक्सली गिरफ्तार, नक्सली सत्येंद्र गंझू
पुलिस गिरफ्त में नक्सली
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 7:06 PM IST

लातेहार: जिले की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के गरदाग जंगल में उग्रवादी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे टीपीसी उग्रवादी संगठन के कमांडर सत्येंद्र गंझू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से भारी मात्रा में गोली भी बरामद हुई है. पुलिस ने उग्रवादियों के शिविर को भी ध्वस्त कर दिया.

देखें पूरी खबर

टीम गठित कर छापेमारी
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि चंदवा थाना क्षेत्र के गरदाग जंगल में भारी संख्या में उग्रवादी जमे हुए हैं. इस सूचना पर एसपी के निर्देश पर सीआरपीएफ सहायक कमांडेंट रविशंकर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी करने पुलिस की टीम निकली. टीम जैसे ही जंगल पहुंची, वैसे ही पुलिस को आता देख उग्रवादी भागने लगे.

गोली बरामद
इसी क्रम में एक उग्रवादी को पुलिस ने धर दबोचा. डीएसपी वीरेंद्र राम ने बताया कि उग्रवादी किसी घटना को अंजाम देने के लिए वहां जमे थे. उन्होंने कहा कि जहां उग्रवादियों का जमावड़ा लगा हुआ था वहां से भारी मात्रा में दैनिक उपयोग के सामान के अलावे 152 पीस गोली बरामद की गई है .

ये भी पढ़ें- गुमला में व्यवसायी हत्याकांड को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, किया सड़क जाम

पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा
डीएसपी वीरेंद्र राम ने बताया कि जोनल कमांडर पत्थर जी अपने दस्ते के साथ बैठक कर रहा था. जैसे ही टीपीसी उग्रवादियों की नजर पुलिस पर पड़ी सभी भागने लगे. भागने के दौरान एक उग्रवादी पकड़ा गया, जिसने बीते 30 दिसंबर को मल्हान में हुए आगजनी की घटना में खुद की संलिप्तता भी स्वीकार की.

लातेहार: जिले की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के गरदाग जंगल में उग्रवादी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे टीपीसी उग्रवादी संगठन के कमांडर सत्येंद्र गंझू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से भारी मात्रा में गोली भी बरामद हुई है. पुलिस ने उग्रवादियों के शिविर को भी ध्वस्त कर दिया.

देखें पूरी खबर

टीम गठित कर छापेमारी
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि चंदवा थाना क्षेत्र के गरदाग जंगल में भारी संख्या में उग्रवादी जमे हुए हैं. इस सूचना पर एसपी के निर्देश पर सीआरपीएफ सहायक कमांडेंट रविशंकर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी करने पुलिस की टीम निकली. टीम जैसे ही जंगल पहुंची, वैसे ही पुलिस को आता देख उग्रवादी भागने लगे.

गोली बरामद
इसी क्रम में एक उग्रवादी को पुलिस ने धर दबोचा. डीएसपी वीरेंद्र राम ने बताया कि उग्रवादी किसी घटना को अंजाम देने के लिए वहां जमे थे. उन्होंने कहा कि जहां उग्रवादियों का जमावड़ा लगा हुआ था वहां से भारी मात्रा में दैनिक उपयोग के सामान के अलावे 152 पीस गोली बरामद की गई है .

ये भी पढ़ें- गुमला में व्यवसायी हत्याकांड को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, किया सड़क जाम

पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा
डीएसपी वीरेंद्र राम ने बताया कि जोनल कमांडर पत्थर जी अपने दस्ते के साथ बैठक कर रहा था. जैसे ही टीपीसी उग्रवादियों की नजर पुलिस पर पड़ी सभी भागने लगे. भागने के दौरान एक उग्रवादी पकड़ा गया, जिसने बीते 30 दिसंबर को मल्हान में हुए आगजनी की घटना में खुद की संलिप्तता भी स्वीकार की.

Intro:लातेहार में टीपीसी का उग्रवादी गिरफ्तार,

लातेहार . लातेहार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की. जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के गरदाग जंगल में उग्रवादी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे टीपीसी उग्रवादी संगठन के कमांडर सत्येंद्र गंजू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से भारी मात्रा में गोली भी बरामद हुई. पुलिस ने उग्रवादियों के शिविर को भी ध्वस्त कर दिया.Body:दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि चंदवा थाना क्षेत्र के गरदाग जंगल में भारी संख्या में उग्रवादी जमे हुए हैं . इस सूचना पर एसपी के निर्देश पर सीआरपीएफ सहायक कमांडेंट रविशंकर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामारी करने पुलिस की टीम निकली. टीम जैसे ही जंगल में पहुंची , वैसे ही पुलिस को आता देख उग्रवादी भागने लगे .इसी क्रम में एक उग्रवादी को पुलिस ने धर दबोचा . डीएसपी वीरेंद्र राम ने बताया कि उग्रवादी किसी घटना को अंजाम देने के लिए वहां जमे थे . उन्होंने कहा कि जहां उग्रवादियों का जमावड़ा लगा हुआ था वहां से भारी मात्रा में दैनिक उपयोग के सामान के अलावे 152 पीस गोली बरामद की गई है .
उन्होंने बताया कि जोनल कमांडर पत्थर जी अपने दस्ते के साथ बैठक कर रहा था,जैसे ही टीपीसी उग्रवादियों की नजर पुलिस में पड़ी सभी भागने लगे। भागने के क्रम में एक उग्रवादी पकड़ा गया, जिसने बीते 30 दिसंबर को मल्हान में हुए आगजनी की घटना में खुद की संलिप्तता भी स्वीकार की।
Vo-jh_lat_02_tpc_militant_visual_byte_jh10010
Byte- डीएसपी वीरेंद्र रामConclusion:ये समान हुआ बरामद

इंसास की गोली 152 पीस, इंसास मैगजीन दो पीस, मैगजीन पाउच एक, मोबाइल दो,पावर बैंक एक,लेवी का हिसाब का कॉपी एवं नक्सली कागजात, तिरपाल बर्तन एवं दैनिक दिनचर्या के समान बरामद हुए है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.