लातेहार: मोहर्रम के सप्तमी के मौके पर जिले के बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय में सद्भावना की अनोखी मिसाल मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पेश की. शहीद-ए-कर्बला नौजवान समिति के लोगों ने तिरंगा चादर पोशी सद्भावना यात्रा निकाली. सद्भावना यात्रा में काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल थे. जिनके हाथों में धार्मिक झंडे के साथ साथ तिरंगा झंडा भी लहरा रहा था. वहीं मजार पर चादरपोशी के लिए लगभग 50 फीट का तिरंगा लाया गया.
ये भी देखें- FJCCI का 55वां इलेक्शन, मारवाड़ी भवन में 6 बजे तक होगी वोटिंग
सद्भावना यात्रा के माध्यम से नौजवान समिति ने पूरे देश में अमन, चैन, शांति और भाईचारे का पैगाम दिया. लगभग 5 किलोमीटर की सद्भावना यात्रा के बाद तिरंगे के रंग से बने चादर को शहीद-ए-कर्बला के मजार पर चादरपोशी की गई और देश में अमन और चैन की दुआ मांगी गई.