लातेहारः आजसू के पूर्व जिला अध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव की संघर्ष जनमुक्ति मोर्चा के उग्रवादियों ने गला काटकर कर हत्या कर दी. घटना लातेहार सदर थाना क्षेत्र के सेमरी गांव के पास की है. अखिलेश लातेहार में संचालित नेक्सजेन कंपनी के प्रबंध निदेशक भी थे. उग्रवादियों ने हत्या के बाद शव के पास एक पर्चा भी छोड़ा है, जिसमें अखिलेश श्रीवास्तव पर संगठन के दो करोड़ रुपए हड़पने का आरोप लगाया है.
2 करोड़ रुपए हड़पने का आरोप
जानकारी के मुताबिक उग्रवादियों ने अखिलेश श्रीवास्तव का गला काट कर सेमरी स्टेशन रोड पर फेंक दिया. उग्रवादियों द्वारा फेंके गए पर्चा में 2 करोड़ रुपए हड़पने का आरोप लगाया है. वहीं कंपनी के माध्यम से महिलाओं का समूह बनाकर बड़े पैमाने पर घोटाला करने का आरोप लगाया है.
घटनास्थल पर जुटी भीड़
इधर, घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया जीतराम पुराने घटना की जानकारी पुलिस को दी है. अखिलेश श्रीवास्तव की हत्या के बाद घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग की भीड़ जुट गई.