लातेहार: जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत दूरी रेलवे साइडिंग पर गुरुवार देर रात अज्ञात उग्रवादियों ने जमकर उत्पात मचाया. उग्रवादियों ने इस दौरान कोल साइडिंग पर खड़े लगभग 16 बड़े वाहनों में आग लगा दी. वहीं, उग्रवादियों ने कई राउंड फायरिंग की, जिससे लोग दहशतजदा हो गए.
दरअसल, चंदवा थाना क्षेत्र का टोरी रेलवे साइडिंग काफी दिनों से लेवी के लिए उग्रवादियों के निशाने पर था. गुरुवार देर रात अचानक लगभग 20 हथियारबंद उग्रवादी कोल साइडिंग पर पहुंचे और फायरिंग कर वहां कार्यरत कर्मियों को भाग जाने का इशारा किया. उग्रवादियों ने इस दौरान वहां खड़े लगभग 10 हाईवा, 3 पोकलेन और 3 ट्रकों में आग लगा दी. उग्रवादी वहां लगभग आधे घंटे से अधिक समय तक उत्पात मचाते रहे.
इधर, घटना की सूचना मिलते हैं रेलवे पुलिस इंस्पेक्टर पीके तिवारी ने मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश की. इसके साथ ही जिला पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. रेलवे इंस्पेक्टर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है, उसके बाद यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह उग्रवादी घटना है या अपराधियों के द्वारा की गई कार्रवाई है.