ETV Bharat / state

बालूमाथ थाने की हाजत से उग्रवादी फरार, रांची पुलिस ने किया था गिरफ्तार - पलामू डीआईजी आरके लकड़ा

लातेहार जिले के बालूमाथ थाने की हाजत से मंगलवार को पीएलएफआई का उग्रवादी कृष्णा यादव फरार हो गया. मामले की जांच के लिए थाना परिसर में अफसरों की भीड़ लगी है. पलामू डीआईजी आरके लकड़ा ने मामले की पुष्टि करते हुए जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है.

Militant absconded from Balumath police station
बालूमाथ थाने की हाजत से उग्रवादी फरार
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 10:06 AM IST

लातेहार. जिले के बालूमाथ थाने की हाजत से मंगलवार को एक उग्रवादी कृष्णा यादव फरार हो गया. उग्रवादी पीएलएफआई का सदस्य है. पलामू डीआईजी आरके लकड़ा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पुलिस फरार उग्रवादी की गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी अभियान चला रही है. इधर घटना के बाद से मामले की छानबीन के लिए बालूमाथ थाना परिसर में पुलिस अधिकारियों की भीड़ लगी है.

Militant absconded from Balumath police station
बालूमाथ थाने की हाजत से उग्रवादी फरार

ये भी पढ़ें-नन्हें साइंटिस्ट...सरकारी स्कूल के बच्चों ने बनाया सेंसर बेल्ट, छेड़खानी रोकने में करेगा मदद

शौच का बहाना बना दिया चकमा

पुलिस के मुताबिक पीएलएफआई के उग्रवादी कृष्णा यादव को कुछ दिन पहले ही रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया था. लातेहार में कृष्णा यादव के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. इन मामलों की तफ्तीश के लिए लातेहार पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया था. रिमांड पर लेकर उग्रवादी से बालूमाथ थाना में पूछताछ की जा रही थी. मंगलवार की सुबह उग्रवादी शौच के बहाने हाजत से बाहर आया और पुलिस को चकमा देकर भाग गया.

कई जिलों में उग्रवादी की दहशत

उग्रवादी कृष्णा यादव का लातेहार, रांची समते कई जिलों में आतंक था. इसके खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में 2 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. लातेहार जिले के बालूमाथ और चंदवा थाना क्षेत्र में कृष्णा यादव काफी सक्रिय था. कोयला के व्यवसाय में रंगदारी को लेकर उसने कई घटनाओं को अंजाम दिया था. इन्हीं मामलों में पूछताछ के लिए बालूमाथ पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया था.

इलाके को किया गया सील

उग्रवादी के फरार होने की पुष्टि करते हुए पलामू रेंज के डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने कहा कि फरार उग्रवादी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापामारी अभियान आरंभ कर दिया गया है. बालूमाथ थाना क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. जल्द ही उग्रवादी पुलिस के गिरफ्त में होगा.

लातेहार. जिले के बालूमाथ थाने की हाजत से मंगलवार को एक उग्रवादी कृष्णा यादव फरार हो गया. उग्रवादी पीएलएफआई का सदस्य है. पलामू डीआईजी आरके लकड़ा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पुलिस फरार उग्रवादी की गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी अभियान चला रही है. इधर घटना के बाद से मामले की छानबीन के लिए बालूमाथ थाना परिसर में पुलिस अधिकारियों की भीड़ लगी है.

Militant absconded from Balumath police station
बालूमाथ थाने की हाजत से उग्रवादी फरार

ये भी पढ़ें-नन्हें साइंटिस्ट...सरकारी स्कूल के बच्चों ने बनाया सेंसर बेल्ट, छेड़खानी रोकने में करेगा मदद

शौच का बहाना बना दिया चकमा

पुलिस के मुताबिक पीएलएफआई के उग्रवादी कृष्णा यादव को कुछ दिन पहले ही रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया था. लातेहार में कृष्णा यादव के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. इन मामलों की तफ्तीश के लिए लातेहार पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया था. रिमांड पर लेकर उग्रवादी से बालूमाथ थाना में पूछताछ की जा रही थी. मंगलवार की सुबह उग्रवादी शौच के बहाने हाजत से बाहर आया और पुलिस को चकमा देकर भाग गया.

कई जिलों में उग्रवादी की दहशत

उग्रवादी कृष्णा यादव का लातेहार, रांची समते कई जिलों में आतंक था. इसके खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में 2 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. लातेहार जिले के बालूमाथ और चंदवा थाना क्षेत्र में कृष्णा यादव काफी सक्रिय था. कोयला के व्यवसाय में रंगदारी को लेकर उसने कई घटनाओं को अंजाम दिया था. इन्हीं मामलों में पूछताछ के लिए बालूमाथ पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया था.

इलाके को किया गया सील

उग्रवादी के फरार होने की पुष्टि करते हुए पलामू रेंज के डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने कहा कि फरार उग्रवादी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापामारी अभियान आरंभ कर दिया गया है. बालूमाथ थाना क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. जल्द ही उग्रवादी पुलिस के गिरफ्त में होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.