लातेहार. एक तरफ देश भर में बेटी बचाओ अभियान चलाया जा रहा है परंतु बेटियों की सुरक्षा आज भी दांव पर लगी हुई है. आज भी समाज में घूम रहे दरिंदों से बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. आए दिन बेटियों के साथ दुराचार की खबरें सामने आ रहीं हैं.
यह भी पढ़ेंः चतरा में सीआरपीएफ के दो जवानों ने एक दूसरे पर की फायरिंग, दोनों की मौके पर ही मौत
लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के एक गांव में एक अधेड़ ने नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
दरअसल महुआडांड़ थाना क्षेत्र निवासी घूरा लोहारा ने गांव की एक नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया, जब मामला प्रकाश में आया तो आरोपी फरार हो गया. इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने महुआडांड़ थाने में मामला दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग बच्ची को पुलिस सुरक्षा में मेडिकल जांच करवाने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
वहीं लड़की का बयान भी लिया गया. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी महुआडांड़ थाना क्षेत्र के बोहटा गांव के पास देखा गया है. इस सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी को कोरोना टेस्ट कराने के बाद जेल भेजा गया.