ETV Bharat / state

लातेहार में मेडिकल कॉलेज निर्माण की प्रक्रिया तेज, भूमि चयन करने में जुटे अधिकारी - Medical college construction process accelerated

नक्सल प्रभावित लातेहार में मेडिकल कॉलेज निर्माण की प्रक्रिया में तेजी आई है. कॉलेज निर्माण को लेकर अधिकारियों ने सरकारी भूमि का अवलोकन किया. जल्द ही निर्माण कार्य प्रांरभ होने की संभावना है.

मेडिकल कॉलेज
मेडिकल कॉलेज
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 4:34 PM IST

Updated : Sep 30, 2020, 4:58 PM IST

लातेहारः लातेहार जैसे पिछड़े जिले में मेडिकल कॉलेज निर्माण की प्रक्रिया आरंभ होने से लोगों में खासा उत्साह है. सरकार द्वारा लातेहार जिले में मेडिकल कॉलेज निर्माण की स्वीकृति के बाद कॉलेज निर्माण के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया तेज कर दी गई है.

मेडिकल कॉलेज निर्माण की प्रक्रिया तेज.

बुधवार को जिले के अधिकारियों की टीम द्वारा विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर सरकारी भूमि का अवलोकन किया. दरअसल झारखंड सरकार द्वारा लातेहार जिले में मेडिकल कॉलेज निर्माण की स्वीकृति दी गई है. गत दिनों हुए दिशा की बैठक में मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि का चयन अभिलंब करने का निर्देश प्रशासनिक अधिकारियों को दिया गया था.

इसी को लेकर जिले के अधिकारियों की टीम द्वारा भूमि चयन की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. बुधवार को सदर प्रखंड के भूसूर पंचायत में अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम पहुंची और सरकारी जमीन का मुआयना किया.

इस संबंध में अपर समाहर्ता ने बताया कि सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद भूमि चयन की प्रक्रिया आरंभ की गई है.

यह भी पढ़ेंः रसगुल्ला खाएं इम्यूनिटी बढ़ाएं! ऐसे तैयार होती है ये मिठाई

उन्होंने कहा कि कालेज बनने से लातेहार जैसे पिछड़े जिले में मेडिकल के क्षेत्र में काफी सहूलियत होगी. वहीं स्थानीय छात्रों को भी मेडिकल की पढ़ाई करने में सुविधा होगी.

25 एकड़ भूमि की है आवश्यकता

लातेहार में मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए लगभग 25 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी. एक साथ इतनी भूमि को अधिग्रहित करने के लिए प्रशासन की टीम विभिन्न गांवों का दौरा कर रही है. हालांकि प्रशासन यह प्रयास कर रही है कि कॉलेज निर्माण के लिए सरकारी भूमि का ही उपयोग किया जाए.

लातेहार जिले में जहां शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़ापन है. वहां मेडिकल कॉलेज खुलने से लोगों को काफी राहत मिलेगी.

लातेहारः लातेहार जैसे पिछड़े जिले में मेडिकल कॉलेज निर्माण की प्रक्रिया आरंभ होने से लोगों में खासा उत्साह है. सरकार द्वारा लातेहार जिले में मेडिकल कॉलेज निर्माण की स्वीकृति के बाद कॉलेज निर्माण के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया तेज कर दी गई है.

मेडिकल कॉलेज निर्माण की प्रक्रिया तेज.

बुधवार को जिले के अधिकारियों की टीम द्वारा विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर सरकारी भूमि का अवलोकन किया. दरअसल झारखंड सरकार द्वारा लातेहार जिले में मेडिकल कॉलेज निर्माण की स्वीकृति दी गई है. गत दिनों हुए दिशा की बैठक में मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि का चयन अभिलंब करने का निर्देश प्रशासनिक अधिकारियों को दिया गया था.

इसी को लेकर जिले के अधिकारियों की टीम द्वारा भूमि चयन की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. बुधवार को सदर प्रखंड के भूसूर पंचायत में अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम पहुंची और सरकारी जमीन का मुआयना किया.

इस संबंध में अपर समाहर्ता ने बताया कि सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद भूमि चयन की प्रक्रिया आरंभ की गई है.

यह भी पढ़ेंः रसगुल्ला खाएं इम्यूनिटी बढ़ाएं! ऐसे तैयार होती है ये मिठाई

उन्होंने कहा कि कालेज बनने से लातेहार जैसे पिछड़े जिले में मेडिकल के क्षेत्र में काफी सहूलियत होगी. वहीं स्थानीय छात्रों को भी मेडिकल की पढ़ाई करने में सुविधा होगी.

25 एकड़ भूमि की है आवश्यकता

लातेहार में मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए लगभग 25 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी. एक साथ इतनी भूमि को अधिग्रहित करने के लिए प्रशासन की टीम विभिन्न गांवों का दौरा कर रही है. हालांकि प्रशासन यह प्रयास कर रही है कि कॉलेज निर्माण के लिए सरकारी भूमि का ही उपयोग किया जाए.

लातेहार जिले में जहां शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़ापन है. वहां मेडिकल कॉलेज खुलने से लोगों को काफी राहत मिलेगी.

Last Updated : Sep 30, 2020, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.