लातेहारः जिला के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमंडीह जंगल में शनिवार सुबह जंगली जानवर ने हमला कर एक महिला समेत दो ग्रामीणों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. ग्रामीणों का दावा है कि हमला करने वाला जानवर बाघ जैसा दिख रहा था. कुछ ग्रामीणों से उसे तेंदुआ बता रहे हैं. फिलहाल दोनों का लातेहार इलाज अस्पताल में चल रहा है.
इसे भी पढ़ें- Latehar Wild Animals Attack: लातेहार में तेंदुआ का हमला! किसान की 6 बकरियों को मार डाला
शनिवार सुबह मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत जोबला गांव निवासी अरविंद उरांव और कुछ अन्य ग्रामीण जंगल में महुआ चुनने के लिए गए थे. इसी दौरान अचानक एक जंगली जानवर ने उन लोगों पर हमला कर दिया. जानवर ने सबसे पहले अरविंद उरांव पर हमला किया, अरविंद जोर जोर से चिल्लाने लगा और जानवर के चंगुल से छूटने का प्रयास करने लगा. इस दौरान वहां उपस्थित महुआ चुनने वाले कुछ अन्य ग्रामीण हल्ला मचाने लगे. जिसके बाद जंगली जानवर ने अरविंद को छोड़कर एक महिला संपतिया देवी पर हमला कर दिया.
लेकिन वहां उपस्थित ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए हल्ला मचाया, जिससे जंगली जानवर वहां से भाग गया. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से घायलों को मनिका अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. इस घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम भी ग्रामीणों से मिलने पहुंचे और उन्हें हरसंभव मदद देने की बात कही.
बाघ जैसा था हमला करने वाला जानवर- ग्रामीणः गांव के लोगों और घायलों का दावा है कि हमला करने वाला जानवर बाघ जैसा दिख रहा था. ग्रामीण बताते हैं कि अगर जंगल में अन्य ग्रामीण नहीं होते तो स्थिति और भी गंभीर हो जाती. वहीं कई ग्रामीण उसे तेंदुआ बता रहे हैं. हालांकि वन विभाग का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है. छानबीन के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा कि हमला करने वाला जानवर बाघ है या कोई दूसरा जानवर है.
इस घटना के बाद वन विभाग के अधिकारियों के निर्देश के बाद वन विभाग की एक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन भी करने जा रही है. जंगली जानवरों का आतंक लातेहार जिला में इन दिनों चरम पर है. हाथियों के आतंक से तो ग्रामीण काफी पहले से परेशान हैं. अब क्षेत्र में तेंदुआ या बाघ के आतंक की भी बात कही जा रही है. बताया जाता है कि 2 दिन पूर्व भी छिपादोहर के जंगल में जंगली जानवर ने एक ग्रामीण को घायल कर दिया था. इधर ग्रामीण क्षेत्रों में बाघ आने की अफवाह भी खूब फैल रही है. जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है.