लातेहार: जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र के टिकवा गांव में करंट लगने से ग्रामीण अनेश राम की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है. ग्रामीण अनेश राम बरवाडीह थाना क्षेत्र के अमाही गांव का रहने वाला था. घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Accident in Dhanbad: कार ने दो बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत, तीन घायल
दशकर्म से लौटते समय घटना: दरअसल अनेश राम की सास की मौत कुछ दिन पहले हो गई थी. उन्हीं के दशकर्म कार्यक्रम में वो गया हुआ था. दशकर्म में शामिल होकर रात में अनेश वापस अपने घर लौट रहा था. इसी बीच रास्ते में गिरे 11000 वोल्ट के बिजली के तार की चपेट में वह आ गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. शुक्रवार (8 सितंबर) की सुबह जब कुछ ग्रामीण उस रास्ते से गुजर रहे थे तभी उनकी नजर अनेश पर पड़ी. इसके बाद लोगों के द्वारा हल्ला मचाए जाने के बाद भीड़ वहां जमा हो गई. कुछ लोगों ने मृतक की पहचान की और घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी.
पुलिस कर रही पड़ताल: इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय और थाना प्रभारी श्रीनिवास कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की. इस दौरान घटना से लोगों में भारी आक्रोश भी देखा जा रहा था. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने आक्रोशित लोगों को समझा कर मामले को शांत कराया. उन्होंने आश्वासन दिया कि मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुसार सभी प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.
प्रशासन ने किया ये वादा: बीडीओ ने राकेश सहाय कहा कि आज ही मृतक के परिजनों को अंबेडकर आवास, मृतक की पत्नी को विधवा पेंशन, पारिवारिक योजना का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने ग्रामीणों को यह भी समझाया कि बरसात के दिनों में स्पार्क के कारण बिजली के तार टूट जाते हैं. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों से बात कर, जर्जर तार को दुरुस्त करने के लिए कहा जाएगा.
लोगों में भारी आक्रोश: घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा गया. ग्रामीणों का कहना था कि बीती रात जिस प्रकार 11 हजार वोल्ट का तार रास्ते पर गिर गया था, उससे कई लोगों की जान जा सकती थी. लोगों का कहना था कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण अक्सर इस इलाके में तार टूट कर जमीन पर गिर जाते हैं. जिसकी कीमत आम लोगों को अपनी जान गंवा कर चुकानी पड़ती है.
ग्रामीणों ने लगाए ये आरोप: ग्रामीणों ने ये आरोप लगाया कि जर्जर हुए बिजली के तार को दुरूस्त करने के प्रति बिजली विभाग पूरी तरह लापरवाह है. ग्रामीणों का कहना था कि यदि इस रास्ते पर अन्य लोग भी आते तो तार की चपेट में आ जाते. कई बार तो मवेशियों की भी मौत हो गई है. ग्रामीण लापरवाह बिजली कर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे.