लातेहारः पुलिस वालों को समाज का रक्षक कहा जाता है. लेकिन कभी कभी यही पुलिस वाले भक्षक भी बन जाते हैं. ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को जिला के बरवाडीह थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव में घटी. जिसने पुलिस पर सवाल उठा दिया है. इस गांव के निवासी संजय सिंह (55) का शव शुक्रवार को जंगल में पेड़ से बरामद हुआ. वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि एक पुलिस अधिकारी की प्रताड़ना से तंग आकर उन्होंने आत्महत्या की है.
इसे भी पढे़ं- गिरिडीह में नाबालिग लड़की और युवक का मिला शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
लातेहार में आत्महत्या को लेकर परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बरवाडीह थाना क्षेत्र निवासी संजय सिंह और उनके परिजनों खिलाफ उनकी ही पुत्रवधु ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दी थी. इस मामले को लेकर वो काफी तनाव में थे. इसी मामले में बरवाडीह के एक पुलिस अधिकारी के द्वारा मामले को रफा दफा करने के लिए संजय सिंह से रिश्वत मांग रहा था. मृतक की पत्नी सुखमानी ने आरोप लगाया कि बरवाडीह थाना में कार्यरत पुलिस अधिकारी के द्वारा रिश्वत के लिए बार बार मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के कारण तनाव में आने से उसके पति ने यह कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी के द्वारा जो पैसे मांगे जा रहे थे उतने पैसे जुटाना संभव नहीं था. ऐसे में संजय सिंह काफी परेशान थे, इसी तनाव के कारण उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
ग्रामीणों में आक्रोशः इधर घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. घटना के बाद आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचकर बिना किसी वरीय पदाधिकारी के आए संजय के शव को नहीं ले जाने देने पर अड़े रहे. ग्रामीणों का कहना है कि मामले की जांच हो और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो. इधर परिजनों के आरोपों को खारिज करते हुए पुलिस प्रशासन ने अधिकारी पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है.