लातेहार: बरवाडीह पुलिस ने थाना क्षेत्र के मोरवाई ग्राम सुशील पांडे नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार सुशील पांडे विदेश में रहने वाली भारतीय मूल की महिला को फोन करके लंबे समय से धमकी देने और पैसे एंठने का काम कर रहा था, जिसकी शिकायत विदेश से ही झारखंड पुलिस को किए जाने के बाद बरवाडीह थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सुशील पांडे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, और उसके मोबाइल फोन समेत कई सामान को जब्त कर लिया.
लातेहार: विदेश में रह रही भारतीय मूल की महिला को धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार - विदेश में महिला को धमकी देने वाला गिरफ्तार
![लातेहार: विदेश में रह रही भारतीय मूल की महिला को धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार man Arrested for threatening a woman abroad from latehar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7106430-1084-7106430-1588876936312.jpg?imwidth=3840)
कॉन्सेप्ट इमेज
23:55 May 07
विदेश में रह रही भारतीय मूल की महिला को धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार
23:55 May 07
विदेश में रह रही भारतीय मूल की महिला को धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार
लातेहार: बरवाडीह पुलिस ने थाना क्षेत्र के मोरवाई ग्राम सुशील पांडे नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार सुशील पांडे विदेश में रहने वाली भारतीय मूल की महिला को फोन करके लंबे समय से धमकी देने और पैसे एंठने का काम कर रहा था, जिसकी शिकायत विदेश से ही झारखंड पुलिस को किए जाने के बाद बरवाडीह थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सुशील पांडे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, और उसके मोबाइल फोन समेत कई सामान को जब्त कर लिया.
Last Updated : May 24, 2020, 1:51 PM IST