ETV Bharat / state

लातेहारः शिकंजे में प्रेमी-प्रेमिका, जमीन विवाद में कर दी थी युवती की हत्या - लातेहार एसपी

लातेहार पुलिस ने मनिका थाना क्षेत्र के कुमांडीह पथ में औरंगा नदी से बरामद कंकाल के पीछे का राज सबके सामने ला दिया है. पुलिस ने महज 48 घंटे में मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Lover couple arrested in accused in murder of girl in Latehar
शिकंजे में प्रेमी-प्रेमिका
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 6:43 PM IST

लातेहारः जिला में पिळचे दिनों मनिका थाना क्षेत्र के कुमांडीह पथ में औरंगा नदी से एक युवती का कंकाल बरामद हुआ था. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के अंदर वारदात को अंजाम देने वाले प्रेमी-युगल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि भूमि विवाद के कारण प्रेमिका के कहने पर प्रेमी ने योजना बनाकर युवती की हत्या की थी.

इसे भी पढ़ें- लातेहार: शव मिलने से फैली सनसनी,12 दिन से गायब थी युवती, बालू में मिला कंकाल

28 अप्रैल को पुलिस ने औरंगा नदी से युवती का कंकाल बरामद किया. घटना की जांच के लिए एसपी प्रशांत आनंद ने डीएसपी दिलु लोहरा के नेतृत्व में जांच टीम गठित की. जांच के क्रम में पुलिस ने शक के आधार पर प्रेमी-युगल पुनम कुमारी और अशोक कुमार को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन लोगों ने ही युवती की हत्या कर दी थी. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल दुपट्टा, मृतका का मोबाइल, सैंडल और शव बालू में दफनाने के उपयोग में लाया गया एक लकड़ी का डंडा बरामद किया.

प्रेमी से मिलाने के बहाने ले गए थे नदी किनारे
थाना प्रभारी शुभम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पूनम कुमारी के साथ मृतका सुशीला के परिजनों के साथ जमीन का विवाद चल रहा था. इसी बात को लेकर पूनम ने अपने प्रेमी पल्हेया गांव निवासी अशोक कुमार के साथ हत्या की योजना तैयार की. दोनों ने सुशीला को बहला-फुसलाकर औरंगा नदी उसके प्रेमी से मिलाने की बात कहकर ले गए. शाम होने तक तीनों नदी के पास ही थे. पूनम और अशोक ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए दुपट्टा से सुशीला की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपियों ने गढ्ढा खोदा और शव बालू में दफना दिया.


कार्रवाई में ये लोग रहे शामिल

नदी से बरामद कंकाल के मामले में छापेमारी में डीएसपी दिलु लोहरा, इंस्पेक्टर शशिरंजन कुमार, थाना प्रभारी शुभम कुमार, एसआई शिल्पी भगत, एसआई कैलाश बाड़ा, एसआई गौतम कुमार, एएसआई सुरेश कु. सिंह, परमानंद सिंह, विश्वरूप परेरा, संजय मंडल, रीता देवी, मोहरी देवी समेत सैट पुलिस के जवान शामिल रहे.

लातेहारः जिला में पिळचे दिनों मनिका थाना क्षेत्र के कुमांडीह पथ में औरंगा नदी से एक युवती का कंकाल बरामद हुआ था. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के अंदर वारदात को अंजाम देने वाले प्रेमी-युगल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि भूमि विवाद के कारण प्रेमिका के कहने पर प्रेमी ने योजना बनाकर युवती की हत्या की थी.

इसे भी पढ़ें- लातेहार: शव मिलने से फैली सनसनी,12 दिन से गायब थी युवती, बालू में मिला कंकाल

28 अप्रैल को पुलिस ने औरंगा नदी से युवती का कंकाल बरामद किया. घटना की जांच के लिए एसपी प्रशांत आनंद ने डीएसपी दिलु लोहरा के नेतृत्व में जांच टीम गठित की. जांच के क्रम में पुलिस ने शक के आधार पर प्रेमी-युगल पुनम कुमारी और अशोक कुमार को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन लोगों ने ही युवती की हत्या कर दी थी. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल दुपट्टा, मृतका का मोबाइल, सैंडल और शव बालू में दफनाने के उपयोग में लाया गया एक लकड़ी का डंडा बरामद किया.

प्रेमी से मिलाने के बहाने ले गए थे नदी किनारे
थाना प्रभारी शुभम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पूनम कुमारी के साथ मृतका सुशीला के परिजनों के साथ जमीन का विवाद चल रहा था. इसी बात को लेकर पूनम ने अपने प्रेमी पल्हेया गांव निवासी अशोक कुमार के साथ हत्या की योजना तैयार की. दोनों ने सुशीला को बहला-फुसलाकर औरंगा नदी उसके प्रेमी से मिलाने की बात कहकर ले गए. शाम होने तक तीनों नदी के पास ही थे. पूनम और अशोक ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए दुपट्टा से सुशीला की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपियों ने गढ्ढा खोदा और शव बालू में दफना दिया.


कार्रवाई में ये लोग रहे शामिल

नदी से बरामद कंकाल के मामले में छापेमारी में डीएसपी दिलु लोहरा, इंस्पेक्टर शशिरंजन कुमार, थाना प्रभारी शुभम कुमार, एसआई शिल्पी भगत, एसआई कैलाश बाड़ा, एसआई गौतम कुमार, एएसआई सुरेश कु. सिंह, परमानंद सिंह, विश्वरूप परेरा, संजय मंडल, रीता देवी, मोहरी देवी समेत सैट पुलिस के जवान शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.