ETV Bharat / state

हुडदंगियों पर लगाम लगाने के लिए लातेहार में हुआ मॉक ड्रिल, प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार और लाठीचार्ज के बाद चली गोलियां - etv news

लातेहार में हुड़दंगियों से निपटने और उनपर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने मॉक ड्रिल किया. इस दौरान लोग इस पूरी घटना को सच मानकर दहशत में आ गए. लातेहार एसपी ने लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील की है. Latehar Police organized mock drill

Latehar Police organized mock drill
हुडदंगियों पर लगाम लगाने के लिए लातेहार में हुआ मॉक ड्रिल
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 13, 2023, 6:50 PM IST

Updated : Oct 13, 2023, 7:26 PM IST

हुडदंगियों पर लगाम लगाने के लिए लातेहार में हुआ मॉक ड्रिल

लातेहार: आने वाले त्योहारों के दौरान हुडदंगियों पर लगाम लगाने को लेकर लातेहार पुलिस के द्वारा जिला मुख्यालय में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस दौरान पुलिस ने हुड़दंग कर रहे लोगों को कंट्रोल करने के लिए पानी की बौछार और लाठीचार्ज का प्रयोग किया. उसके बाद पुलिस ने गोली भी चलाई. पुलिस के मॉक ड्रिल को देखकर गांव से आए कई ग्रामीण भयभीत भी हो गए. हालांकि बाद में जब ग्रामीणों को पता चला कि यह मॉक ड्रिल है तो ग्रामीण सामान्य स्थिति में आए.

यह भी पढ़ें: Dhanbad News: रेलवे और एनडीआरएफ का मॉक ड्रिल, आपात स्थिति से निपटने के लिए अभ्यास

दरअसल, लातेहार जिले के कुछ स्थानों पर कभी-कभी असामाजिक तत्वों के द्वारा सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया जाता है. ऐसे शरारती तत्वों पर लगाम लगाने को लेकर लातेहार एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर पुलिस टीम ने लातेहार शहरी क्षेत्र में शुक्रवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. मॉक ड्रिल में पुलिस के ही कुछ कर्मी हुड़दंगी बनकर रोड पर हुड़दंग करने लगे. जिसके बाद पुलिस बल वहां पहुंची और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास करने लगी. लेकिन, प्रदर्शन कर रहे लोग पुलिस से वार्ता करने के बदले हिंसक होकर पत्थरबाजी करने लगे. इसके जवाब में पुलिस ने पहले तो पानी की बौछार कर हुडदंगियों को खदेड़ने का प्रयास किया. लेकिन, जब प्रदर्शन कर रहे लोग नहीं माने तो पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया. लाठी चार्ज के बाद भी जब स्थिति कंट्रोल में नहीं आई तो पुलिस के द्वारा फायरिंग की गई.

कई लोगों ने मॉक ड्रिल को समझा सच, चेहरे पर उड़ने लगी हवाइयां: जिस समय जिला मुख्यालय में मॉक ड्रिल किया जा रहा था, उस समय ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग इसे देखने आए. वहीं शहरी क्षेत्र के दुकानदार भी अपने-अपने दुकानों में बैठे थे. इसी दौरान मॉक ड्रिल शुरू हो गई. मॉक ड्रिल में अचानक जिंदाबाद-मुर्दाबाद के नारे लगता देख और पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज की घटना को देखकर कई लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम को सच समझ लिया. लोगों के चेहरे से हवाइयां उड़ने लगी. हालांकि बाद में जब लोगों को समझ आया कि यह पुलिस प्रशासन के द्वारा हुडदंगियों से निपटने के लिए पूर्व अभ्यास किया जा रहा है, तब जाकर उनके चेहरे पर मुस्कान लौटी.

सौहार्द बिगड़ने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई: इस संबंध में जानकारी देते हुए लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि जिले में किसी भी प्रकार से सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि आने वाले त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. पुलिस के जवानों को सभी पूजा पंडाल के अलावा प्रमुख चौक चौराहों पर तैनात किया गया है. इसके अलावा पुलिस प्रशासन सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखे हुए है. एसपी ने आम लोगों से भी अपील की है कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाए. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन हर कदम पर आम लोगों को सहयोग करने के लिए तैयार है.

हुडदंगियों पर लगाम लगाने के लिए लातेहार में हुआ मॉक ड्रिल

लातेहार: आने वाले त्योहारों के दौरान हुडदंगियों पर लगाम लगाने को लेकर लातेहार पुलिस के द्वारा जिला मुख्यालय में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस दौरान पुलिस ने हुड़दंग कर रहे लोगों को कंट्रोल करने के लिए पानी की बौछार और लाठीचार्ज का प्रयोग किया. उसके बाद पुलिस ने गोली भी चलाई. पुलिस के मॉक ड्रिल को देखकर गांव से आए कई ग्रामीण भयभीत भी हो गए. हालांकि बाद में जब ग्रामीणों को पता चला कि यह मॉक ड्रिल है तो ग्रामीण सामान्य स्थिति में आए.

यह भी पढ़ें: Dhanbad News: रेलवे और एनडीआरएफ का मॉक ड्रिल, आपात स्थिति से निपटने के लिए अभ्यास

दरअसल, लातेहार जिले के कुछ स्थानों पर कभी-कभी असामाजिक तत्वों के द्वारा सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया जाता है. ऐसे शरारती तत्वों पर लगाम लगाने को लेकर लातेहार एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर पुलिस टीम ने लातेहार शहरी क्षेत्र में शुक्रवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. मॉक ड्रिल में पुलिस के ही कुछ कर्मी हुड़दंगी बनकर रोड पर हुड़दंग करने लगे. जिसके बाद पुलिस बल वहां पहुंची और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास करने लगी. लेकिन, प्रदर्शन कर रहे लोग पुलिस से वार्ता करने के बदले हिंसक होकर पत्थरबाजी करने लगे. इसके जवाब में पुलिस ने पहले तो पानी की बौछार कर हुडदंगियों को खदेड़ने का प्रयास किया. लेकिन, जब प्रदर्शन कर रहे लोग नहीं माने तो पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया. लाठी चार्ज के बाद भी जब स्थिति कंट्रोल में नहीं आई तो पुलिस के द्वारा फायरिंग की गई.

कई लोगों ने मॉक ड्रिल को समझा सच, चेहरे पर उड़ने लगी हवाइयां: जिस समय जिला मुख्यालय में मॉक ड्रिल किया जा रहा था, उस समय ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग इसे देखने आए. वहीं शहरी क्षेत्र के दुकानदार भी अपने-अपने दुकानों में बैठे थे. इसी दौरान मॉक ड्रिल शुरू हो गई. मॉक ड्रिल में अचानक जिंदाबाद-मुर्दाबाद के नारे लगता देख और पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज की घटना को देखकर कई लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम को सच समझ लिया. लोगों के चेहरे से हवाइयां उड़ने लगी. हालांकि बाद में जब लोगों को समझ आया कि यह पुलिस प्रशासन के द्वारा हुडदंगियों से निपटने के लिए पूर्व अभ्यास किया जा रहा है, तब जाकर उनके चेहरे पर मुस्कान लौटी.

सौहार्द बिगड़ने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई: इस संबंध में जानकारी देते हुए लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि जिले में किसी भी प्रकार से सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि आने वाले त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. पुलिस के जवानों को सभी पूजा पंडाल के अलावा प्रमुख चौक चौराहों पर तैनात किया गया है. इसके अलावा पुलिस प्रशासन सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखे हुए है. एसपी ने आम लोगों से भी अपील की है कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाए. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन हर कदम पर आम लोगों को सहयोग करने के लिए तैयार है.

Last Updated : Oct 13, 2023, 7:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.