ETV Bharat / state

लातेहार पुलिस ने बिहार के नालंदा से तीन साइबर अपराधी दबोचे, 4 लाख ठगे थे

लातेहार पुलिस ने बिहार के नालंदा से तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साइबर अपराधियों ने लातेहार के व्यक्ति से 4 लाख 25 हजार रुपये की ठगी की था.

latehar police arrested three cyber criminals from nalanda
साइबर अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 6:57 PM IST

लातेहार: जिला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन साइबर अपराधियों को बिहार के नालंदा जिला अंतर्गत मानपुर गांव से गिरफ्तार किया है. तीनों यहीं के रहने वाले है. इन साइबर अपराधियों ने लातेहार निवासी बृजमोहन सिंह से 4 लाख 25 हजार रुपये की ठगी पतंजलि आयुर्वेदिक लिमिटेड का महावितरक बनाने के नाम पर की थी.

देखें पूरी खबर

दरअसल लातेहार जिला मुख्यालय निवासी बृजमोहन सिंह इंटरनेट में पतंजलि से संबंधित जानकारी प्राप्त कर रहे थे. इसी दौरान साइबर अपराधियों को नेट पर जारी किया नंबर मिला. फोन करने के बाद साइबर अपराधियों ने उन्हें झांसे में लेते हुए आश्वस्त किया कि बृजमोहन सिंह को पतंजलि आयुर्वेदिक लिमिटेड का महावितरक बना देंगे. जिसके बदले में अपराधियों ने कुछ फर्जी कागजात भी उन्हें मेल किए. अपराधियों के झांसे में आकर बृजमोहन सिंह ने 4,25,000 रुपये अपराधियों के खाते में डाल दिए.

ठगी की जानकारी मिलने के बाद की शिकायत
बृजमोहन सिंह को जब पता चला कि साइबर अपराधियों ने उनसे पैसे ठग लिए हैं तो उन्होंने इसकी शिकायत लातेहार थाने में की. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस अवर निरीक्षक श्रीनिवास कुमार सिंह के नेतृत्व में साइबर सेल की टीम गठित कर पूरे मामले की छानबीन आरंभ की गई. जिसमें पता चला कि तीनों अपराधी नालंदा जिले के हैं. अपराधियों का ट्रेस मिलने के बाद पुलिस ने इनके खिलाफ अभियान चलाया और तीनों को नालंदा के मानपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में दीपक प्रसाद, दीपक कुमार और चंदन कुमार शामिल है.

ये भी पढ़े- देवघर में 10 साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई सामान बरामद

70 सिम कार्ड बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से विभिन्न बैंकों की 27 पासबुक, तीन चेक बुक, 33 एटीएम कार्ड, 70 सिम कार्ड, 12 मोबाइल फोन के अलावा एसबीआई पतंजलि और आरबीआई से संबंधित मोहर और कागजात बरामद किए. साइबर अपराधियों से पुलिस को कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त हुई है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

लातेहार: जिला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन साइबर अपराधियों को बिहार के नालंदा जिला अंतर्गत मानपुर गांव से गिरफ्तार किया है. तीनों यहीं के रहने वाले है. इन साइबर अपराधियों ने लातेहार निवासी बृजमोहन सिंह से 4 लाख 25 हजार रुपये की ठगी पतंजलि आयुर्वेदिक लिमिटेड का महावितरक बनाने के नाम पर की थी.

देखें पूरी खबर

दरअसल लातेहार जिला मुख्यालय निवासी बृजमोहन सिंह इंटरनेट में पतंजलि से संबंधित जानकारी प्राप्त कर रहे थे. इसी दौरान साइबर अपराधियों को नेट पर जारी किया नंबर मिला. फोन करने के बाद साइबर अपराधियों ने उन्हें झांसे में लेते हुए आश्वस्त किया कि बृजमोहन सिंह को पतंजलि आयुर्वेदिक लिमिटेड का महावितरक बना देंगे. जिसके बदले में अपराधियों ने कुछ फर्जी कागजात भी उन्हें मेल किए. अपराधियों के झांसे में आकर बृजमोहन सिंह ने 4,25,000 रुपये अपराधियों के खाते में डाल दिए.

ठगी की जानकारी मिलने के बाद की शिकायत
बृजमोहन सिंह को जब पता चला कि साइबर अपराधियों ने उनसे पैसे ठग लिए हैं तो उन्होंने इसकी शिकायत लातेहार थाने में की. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस अवर निरीक्षक श्रीनिवास कुमार सिंह के नेतृत्व में साइबर सेल की टीम गठित कर पूरे मामले की छानबीन आरंभ की गई. जिसमें पता चला कि तीनों अपराधी नालंदा जिले के हैं. अपराधियों का ट्रेस मिलने के बाद पुलिस ने इनके खिलाफ अभियान चलाया और तीनों को नालंदा के मानपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में दीपक प्रसाद, दीपक कुमार और चंदन कुमार शामिल है.

ये भी पढ़े- देवघर में 10 साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई सामान बरामद

70 सिम कार्ड बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से विभिन्न बैंकों की 27 पासबुक, तीन चेक बुक, 33 एटीएम कार्ड, 70 सिम कार्ड, 12 मोबाइल फोन के अलावा एसबीआई पतंजलि और आरबीआई से संबंधित मोहर और कागजात बरामद किए. साइबर अपराधियों से पुलिस को कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त हुई है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.